भारत में आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए काम करने वाले 5 आरोपी हिरासत में, NIA ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक राइट विंग लीडर और मीडिया संस्थान इन लोगों के निशाने पर थे. NIA की टीम को आरोपियों के पास से कुछ डिवाइस मिले हैं, जिनमें आईएस मॉड्यूल से जुड़े दस्तावेज हैं.

Advertisement
NIA ने लंबी पूछताछ और छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है NIA ने लंबी पूछताछ और छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • ISIS के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े होने का शक
  • अफगानिस्तान भागने की फिराक में थे कुछ आरोपी
  • एनआईए ने लंबी पूछताछ के बाद लिया हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत में आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए काम करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कर्नाटक के बेंगलुरु, मंगलुरु और कश्मीर के श्रीनगर, बांदीपोरा से हिरासत में लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक राइट विंग लीडर और मीडिया संस्थान इन लोगों के निशाने पर थे. NIA की टीम को आरोपियों के पास से कुछ डिवाइस मिले हैं, जिनमें आईएस मॉड्यूल से जुड़े दस्तावेज हैं. साथ ही इनके कब्जे से चाकू और आईएस से जुड़े फ़ंडिंग के कुछ सबूत भी मिले हैं. 

Advertisement

बीती 14-15 मार्च 2021 को आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए काम करने वाले 5 आरोपियों से लंबी पूछताछ और जांच की गई. इसी के बाद पांचों आरोपियों को NIA ने हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपी निम्न हैं-

ज़रूर पढ़ें-- दिल्ली कैंटः उलझा हुआ है नाबालिग से रेप और मर्डर का मामला, क्या इंसाफ दिला पाएगी पुलिस?

1. मुजम्मिल हसल भट- जिस पर जम्मू कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के लिए फंड जुटाने का आरोप है. 

2.  दीप्ति मारला, मंगलुरु - इस पर आईएस के खुरासान मॉड्यूल और जम्मू कश्मीर से जुड़े हैंडलर्स के साथ संपर्क रखने का इल्जाम है. वह अफग़ानिस्तान जाने की कोशिश कर रही थी. एजेंसी को शक है कि मार्च में दिल्ली और केरल से गिरफ़्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों को उसी ने रेडिकलाइज्ड किया था. वही मास्टरमाइंड है. 

Advertisement

3. मदहेश शंकर उर्फ दारदन, बेंगलुरु - इस पर धर्मांतरण का आरोप है. शक है कि ये आईएस खुरासान मॉड्यूल से जुड़ी हुई है. एजेंसी को इस पर आईएस की विचारधारा को सोशल मीडिया पर फैलाकर युवाओं का ब्रेनवाश करने का शक है. जिहाद में भी इसकी दिलचस्पी की बात सामने आई है.

4. मोहम्मद अम्मार, मंगलुरु - आईएस खुरासान मॉड्यूल से जुड़कर अफग़ानिस्तान जाने की कोशिश में थे. टिकट भी बुक कर लिया था लेकिन अंतिम समय में नहीं जाने का फैसला कर लिया. 

5. ओबिद हामिद, श्रीनगर - इस पर आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े होने का शक है. वह आईएसआईएस के झगड़े वाले देश में यात्रा करने की प्लानिंग कर रहा था.  

मार्च में हुई थी 3 लोगों की गिरफ़्तारी
केरल के लोगों को कुछ लोगों को 14-15 मार्च 2021 को NIA और स्टेट पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े होने के शक में दिल्ली और केरल से हिरासत में लिया था. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल थी. पूछताछ के बाद इनमें से तीन लोगों को एनआईए ने गिरफ़्तार कर लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement