स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली, द्वारका में एनकाउंटर के बाद बदमाश गिरफ्तार

द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गोगी गैंग के बदमाश कुलदीप कसना को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तनसीम हैदर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • एटीएस के साथ देर रात हुई मुठभेड़
  • कुलदीप कसना को पैर में लगी गोली

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी पैनी नजर रख रहे हैं. इन सबके बीच दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गोगी गैंग के बदमाश कुलदीप कसना को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मुठभेड़ में कसना के पैर में गोली लगी है. कुलदीप पर आरोप है कि उसने 4 अगस्त को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक शख्स को छह गोली मारी थी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 10 दिल्ली के द्वारका इलाके में एटीएस के जवानों की कुलदीप कसना के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में कसना के पैर में गोली लगी है. एटीएस ने कसना को गिरफ्तार कर लिया है.

कुलदीप कसाना ने 4 अगस्त को महेंद्र पार्क इलाके में एक शख्स पर छह गोलियां दागी थीं. उस वारदात में कसना की गोली से शख्स की मौत हो गई थी. कसना के खिलाफ अपहरण और रंगदारी के मुकदमे भी दर्ज हैं. वह परोल पर जेल से बाहर आया था. परोल की अवधि समाप्त हो चुकी थी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुलदीप कसना को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि गोगी गैंग का सरगना जितेंद्र गोगी दिल्ली का कुख्यात बदमाश है. जितेंद्र गोगी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. जितेंद्र गोगी तिहाड़ जेल से ही अपना गैंग चला रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement