हैदराबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी. उसके बाद ट्रिपल मर्डर को कार एक्सीडेंट दिखाने के लिए पुलिस को भी गुमराह कर दिया. हालांकि, उसका यह झूठ ज्यादा देर नहीं चला और पुलिस ने पूरी घटना से पर्दा उठा दिया. आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट के अपनी सहकर्मी से अवैध संबंध थे. जब पत्नी को पता चला तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया था.
हैदराबाद के फिजियोथेरेपिस्ट की पहचान बोदा प्रवीण (32 साल) के रूप में की गई है. प्रवीण को कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों की हत्या करने और उनकी मौत को कार एक्सीडेंट के रूप में दिखाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना 28 मई की है. प्रवीण ने दावा किया था कि जब वो परिवार के साथ हैदराबाद से खम्मम जिले में अपने पैतृक गांव जा रहा था, तो उसकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में उसकी पत्नी 26 वर्षीय बोदा कुमारी और 2 और 3 साल की बेटियों की मौत हो गई. हालांकि, दुर्घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची और जांच की तो सब कुछ ठीक नहीं लगा. पुलिस को संदेह हुआ तो प्रवीण पर निगरानी बढ़ा दी.
अवैध संबंध को लेकर घर में होने लगा था विवाद
पुलिस का कहना था कि आगे की जांच करने पर पता चला कि प्रवीण ने पत्नी और बेटियों की हत्याओं को छुपाने के लिए पूरी साजिश रची थी. खम्मम एसीपी एसवी रामनमूर्ति ने खुलासा किया कि फिजियोथेरेपिस्ट प्रवीण जिस अस्पताल में जॉब करता था, वहां एक सहकर्मी लड़की से पहले प्यार हुआ. फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए. जब यह बात प्रवीण की पत्नी बोदा कुमारी को पता चली और उसने प्रवीण से इस रिलेशन के बारे में पूछा. घर में आए-दिन विवाद होने लगा. प्रवीण ने अवैध संबंध में पत्नी और परिवार को बाधा बनते देखा तो उन्हें खत्म करने का फैसला कर लिया.
पत्नी को लगा दिया जानलेवा इंजेक्शन
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण की पत्नी बोदा कुमारी को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं, इसलिए घटना वाले दिन प्रवीण ने पत्नी का इलाज करने के बहाने उसे एक जानलेवा इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद प्रवीण ने अपनी दोनों बेटियों की भी गला दबाकर हत्या कर दी.
ट्रिपल मर्डर को कार एक्सीडेंट बता रहा था प्रवीण
प्रवीण ने ट्रिपल मर्डर को दुर्घटना में बदलने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया और कार को एक पेड़ से टकराने की बात फैला दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो प्रवीण की थ्योरी में सच से ज्यादा झूठ नजर आया. पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की उसने अपराध स्वीकार कर लिया और पूरे घटना की जानकारी दी. पुलिस ने रविवार को प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है.
अब्दुल बशीर