सरकारी स्कूल के हॉस्टल में नेत्रहीन नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, सफाईकर्मी गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस की एक टीम अस्पताल गई और लड़की की मां का बयान दर्ज किया. इसके बाद इस मामले में 16 जुलाई को पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अब पुलिस को तलाश थी आरोपी की.

Advertisement
नेत्रहीन लड़की का यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी पकड़ा गया नेत्रहीन लड़की का यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी पकड़ा गया

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

हैदराबाद के मलकपेट इलाके में दृष्टिबाधित लड़कियों के सरकारी स्कूल में एक दृष्टिबाधित लड़की का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है. इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल के एक सफाईकर्मी को हिरासत में लिया है.

हैदराबाद पुलिस ने इस घटना के संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि इस मामले का खुलासे की कहानी भी हैरान करने वाली है. असल में नाबालिग लड़की को 15 जुलाई के दिन उसकी मां स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर सरकारी अस्पताल ले गई थी और जहां डॉक्टरों ने पुलिस को लड़की के यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस की एक टीम अस्पताल गई और लड़की की मां का बयान दर्ज किया. इसके बाद इस मामले में 16 जुलाई को पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अब पुलिस को तलाश थी आरोपी की.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद पीड़ित लड़की को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसके बाद उसका बयान भी दर्ज किया गया. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल के छात्रावास में रहने वाले एक सफाईकर्मी की पहचान आरोपी के रूप में की.

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने 7 जुलाई को लड़की का यौन उत्पीड़न किया था. जिसके चलते अब बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने पहले भी किसी लड़की के साथ ऐसी कोई हरकत तो नहीं की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement