जुमे और अलविदा की नमाज पर UP में हाईअलर्ट, बरेली-हरदोई-सम्भल में पुलिस का फ्लैग मार्च

UP News: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. यूपी के बरेली, आगरा, मेरठ समेत दूसरे शहरों में शुक्रवार को अलविदा की नमाज है. ऐसे में पुलिस प्रशासन एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहा है.

Advertisement
बरेली में हाई अलर्ट पर पुलिस बल. बरेली में हाई अलर्ट पर पुलिस बल.

कृष्ण गोपाल राज / प्रशांत पाठक / अभिनव माथुर

  • बरेली/हरदोई ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

ईद से पहले जुमे के दिन अलविदा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हैं. जगह-जगह मस्जिदों पर पुलिस की कई कंपनी आरआरएफ, पीएसी की तैनात की गईं. कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, इसके लिए हर मस्जिद पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर, मिरर रिफ्लेक्टर जैसी मशीनों से मस्जिदों पर सभी सामानों और वाहनों की चेकिंग की. 

Advertisement

दरअसल, माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद यह हाई अलर्ट घोषित किया गया है. यूपी के बरेली, आगरा, मेरठ, सम्भल समेत दूसरे शहरों में शुक्रवार को अलविदा की नमाज है. ऐसे में पुलिस प्रशासन एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहा है. 

गौतलब है कि अशरफ बरेली जेल में तकरीबन ढाई साल से  जेल में बंद था और यहां उसने अपनी जान का खतरा बताया था. साथ ही कहा था कि एक अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि वह 2 हफ्ते में जेल से बाहर निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा. हुआ भी यही. 2 हफ्ते 5 दिन बाद यह बात सच भी साबित हो गई. ऐसे मामले में बरेली और अधिक संवेदनशील हो जाता है. इसको लेकर बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम कर रखे हैं. बड़ी संख्या  में पुलिस और खुफिया विभाग जगह-जगह चेकिंग कर रहा है.  

Advertisement

SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया कि जैसा विगत वर्षों की भांति रहता है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. शांति समिति और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक हो चुकी है. जो भी संवेदनशील स्थान है, वहां पर आरएएफ और पीएसी तैनात है. पहले ही सबसे बात कर चुके हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सतर्कता के लिए पर्याप्त पुलिस बल देहात क्षेत्र और शहर क्षेत्र में तैनात हैं. कल ईद है. और आज रिहर्सल भी हो जाएगी. पूरी तैयारी है. स्पष्ट किया है कि सड़क पर नमाज नहीं होगी. यहां ऐसा कोई कल्चर भी नहीं है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और बिजली की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ भी मीटिंग हो गई है. 

हरदोई में पुलिस ने किया सड़क पर फ्लैग मार्च

पूरे प्रदेश में हाई एलर्ट के बाद हरदोई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है. जिले में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. अलविदा की नमाज के मौके पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, लिहाजा अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया पुलिस की तैनाती रहेगी. साथ ही मस्जिदों की निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अलविदा और ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा सके. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अलविदा की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. लिहाजा शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है और जनपद में मस्जिद में चिन्हित की गई है जिनके बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के फ्लैग मार्च विशेषकर मिश्रित बस्तियों के अलावा मुस्लिम बहुल इलाकों में किया गया.  यहां पर पुलिस बल ने मस्जिदों के आसपास की व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा. किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जा सके, इसको लेकर खुफिया पुलिस भी तैनात रहेगी. साथ ही मस्जिदों की निगरानी की जाएगी और अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी और शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा हुए ईद की नमाज संपन्न कराई जाएगी. 

उधर, सम्भल जिले में भी जुमे अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. जामा मस्जिद के पास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जामा मस्जिद पर नमाज से पहले सुरक्षा इंतजाम देखने एसडीएम और पुलिस अधिकारी पहुंचे. दोपहर डेढ़ बजे जुमा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद में अदा की जाएगी.  

ईद की खरीदारी पर असर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक और अशरफ के शूटआउट का असर इस बार ईद की खरीदारी पर भी पड़ा है. ईद के मौके पर लगने वाली रोशनबाग की दुकानों पर भी शूटआउट का असर साफ नजर आया. प्रयागराज के रोशन बाग की सड़कों पर ईद की खरीदारी के लिए प्रयागराज ही नहीं, कौशांबी प्रतापगढ़ के भी लोग आते हैं. तकरीबन 1 किलोमीटर दूरी पर ही पूरा बाजार सजता है. रोशनबाग की सड़कों पर लगने वाली हर दुकान के दुकानदारों को ईद से पहले अच्छी कमाई की उम्मीद रहती है.

Advertisement

लिहाजा रमजान खत्म होने से पहले से पूरा बाजार सज जाता है. लेकिन कई सालों के बाद इस बार ईद की खरीदारी की रौनक रोशन बाग की सड़कों पर फीकी है, क्योंकि प्रयागराज में कुछ दिन पहले हुए अतीक और अशरफ के शूटआउट का असर इन बाजारों पर भी नजर आ रहा है. 

पता हो कि ईद का त्यौहार में महज एक दिन-दो दिन का फासला रह गया है और प्रयागराज के रोशनबाग में बाजार बेरौनक है. पहले तो इन दिनों सड़क पर दोपहिया और ई-रिक्शा की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती थी. अगर ईद में 3 दिन बचते थे तो सुबह से रात तक सभी अपने घरों से निकलकर रोशनबाग पहुंचकर ईद की खरीदारी करते थे.

इस बार ईद का त्यौहार आ ही गया लेकिन रोशनबाग के बाजारों में रौनक नजर नहीं आ रही है. हर साल रोशनबाग में दुकान लगाने वाले दुकानदार कमाई की उम्मीदों के साथ पैसे लगाकर सामान लाते हैं. लेकिन इस बार दुकानदारों की कमाई का जरिया शूटआउट कांड ने रोक कर रख दिया है. 

गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को बीच सड़क पर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. घटना बीत जाने के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में कई आरोपियों को मारने का सिलसिला शुरू किया, जिसमें बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद को भी मार गिराया गया.  वहीं, जिस दिन अंतिम संस्कार हुआ, उसी दिन अतीक अहमद की भी गोली मारकर काल्विन हॉस्पिटल में हत्या कर दी गई. जिसके बाद से ही प्रयागराज के बाजारों में भी ईद के मौके पर सन्नाटा पसर गया है. जबकि अक्सर ऐसा कहा जाता था कि ईद के 10 दिन पहले सुबह से शाम तक इसी बाजार में पांव रखने तक की जगह नहीं मिलती थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement