गुजरातः फर्जी पासपोर्ट मामले में 4 गिरफ्तार, दाऊद गैंग से जुड़े तार

गुजरात एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट मामले में चार आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों के तार अब दाऊद गैंग से जुड़ गए हैं.

Advertisement
ATS ने फर्जी पासपोर्ट मामले में किया है गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) ATS ने फर्जी पासपोर्ट मामले में किया है गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • मुंबई धमाकों में भी वांछित बताए जा रहे हैं आरोपी
  • अहमदबाद के सरदारनगर इलाके से हुई गिरफ्तारी

गुजरात में आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने फर्जी पासपोर्ट में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इन चारों आरोपियों को फर्जी पासपोर्ट और गलत दस्तावेजों के साथ पकड़ा है. फर्जी पासपोर्ट मामले में पकड़े गए आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. एटीएस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट मामले में जावेद बासा, सैयद अब्बास, सैयद यसीन और मोहम्मद इस्माइल नाम के चार आरोपियों को पकड़ा. इन चारों को अहमदाबाद के सरदारनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच के लिए गिरफ्तार चारों आरोपियों से जब एटीएस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.

Advertisement

एटीएस के मुताबिक शुरुआती जांच और पूछताछ में ये जानकारी सामने आई कि चारों के तार मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम से जुड़े हैं. ये चारों दाऊद गैंग के बताए जा रहे हैं और मुंबई सीरियल ब्लास्ट में भी आरोपी हैं. महाराष्ट्र पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लंबे समय से इन चारों की तलाश थी. ये महाराष्ट्र पुलिस और एसटीएफ की वांटेड सूची में शामिल हैं.

ये कहा जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए ही इन सबने फर्जी पासपोर्ट के साथ ही अन्य फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा लिए थे जिससे वे पुलिस को चकमा दे सकें. फिलहाल, गुजरात एटीएस की टीम चारों से पूछताछ कर रही है. गुजरात एटीएस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में फर्जी पासपोर्ट को लेकर कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement