6 महीने पहले ऑनलाइन प्यार, शादी, फिर पत्नी को छोड़ फुर्र होने की कोशिश... यूं आया ट्विस्ट

शादी के 8 द‍िन बाद ही कनाडा से आया दूल्हा, नवविवाह‍िता को छोड़कर फरार होना चाहता था लेक‍िन नवव‍िवाह‍िता की श‍िकायत पर पुल‍िस ने उसे कनाडा भागने से पहले ही द‍िल्ली में एयरपोर्ट से अरेस्ट कर ल‍िया. यह वाकया हर‍ियाणा के स‍िरसा ज‍िले का है.

Advertisement
Representative image Representative image

बलजीत सिंह

  • स‍िरसा ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • नव विवाहिता को छोड़ कनाडा फरार होने की कोशिश में था दूल्हा
  • पुल‍िस ने क‍िया द‍िल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट
  • नव विवाहिता ने 30 लाख रुपये मांगे जाने की पुल‍िस को दी थी शिकायत

हर‍ियाणा के सिरसा ज‍िले में एक चौंकाने मामला सामने आया है. यहां नवविवाहिता को छोड़कर दूल्हा कनाडा फरार होने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी दूल्हा को अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल, शुक्रवार देर शाम एक युवती ने सिरसा पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि 6 महीने पहले कनाडा रह रहे एक युवक से उसकी ऑनलाइन मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों में निरंतर बातचीत होने लगी. परिवार की रजामंदी से दोनों की सगाई भी हो गई.  

Advertisement

30 लाख रुपये की डिमांड की गई तो हुआ शक

शिकायत में युवती ने आगे बताया कि 18 नवंबर को यह युवक सिरसा आया, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से उनकी शादी हो गई. इसके बाद ससुराल पक्ष की तरफ से उनसे 30 लाख रुपये की डिमांड की गई तो उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने युवक और उसके परिवार से सम्पर्क करना चाहा तो सम्पर्क नहीं हुआ. तब उन्होंने सिरसा पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज़ कराई. 

सिरसा सिविल लाइन थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक युवती ने परिवार सहित सिरसा पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की और सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक टीम को दिल्ली एयरपोर्ट भेजा. एयरपोर्ट से आरोपी युवक साहिल खुराना को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लगभग 6 महीने पहले दोनों की ऑनलाइन मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से पहले सगाई हुई. अभी हाल ही में दोनों की शादी भी हो गई, लेकिन युवती ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनसे 30 लाख रुपये की डिमांड की है जिस पर युवक सहित उसके माता-पिता, भाई और युवक के जीजा और बहन के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है. आरोपी युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से ग‍िरफ्तार कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement