गैंग्स ऑफ राजस्थान... सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे भारत से कनाडा तक गैंगस्टर के वर्चस्व की जंग?

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यूनिट ने कुछ महीने पहले राजस्थान पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आगाह किया था कि लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा गैंग के शूटर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सकते हैं.

Advertisement
हत्याकांड के बाद जांच करती पुलिस टीम (फोटो- पीटीआई) हत्याकांड के बाद जांच करती पुलिस टीम (फोटो- पीटीआई)

शरत कुमार / जयकिशन शर्मा

  • जयपुर,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर का किस्सा गैंग्स ऑफ राजस्थान का है, जहां अब नंबर वन गैंगस्टर बनने की होड़ है. हालांकि, मौजूदा वक्त में रोहित गोदारा ही इस राजस्थान का नंबर वन गैंगस्टर है. मगर कभी यहां आनंदपाल के नाम की दहशत थी. उसके एनकाउंटर के बाद ही सारा सीन बदल गया था.

Advertisement

राजस्थान पुलिस को मिल चुका था इनपुट
जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके ही घर में घुसकर जिस तरह से गोली मार कर हत्या की गई है. उसने इस हत्या के तार को सीधे पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़ दिया है. इसी बीच जो जानकारी सामने आई वो चौंकाती है, क्योंकि सुखदेव सिंह की हत्या के इनपुट कुछ महीने पहले ही राजस्थान पुलिस को मिले थे. 

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यूनिट ने कुछ महीने पहले राजस्थान पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आगाह किया था कि लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा गैंग के शूटर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सकते हैं. इस इनपुट के होने के बाद भी ये हत्या हो गई.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस ने जब अपनी फाइलों को पलटा, तो कई ऐसे नामों का जिक्र सामने आया, जिसने इस हत्याकांड को गैंगवॉर की शक्ल देनी शुरू कर दी है. गैंग्स ऑफ राजस्थान के उस गैंग के चेहरों में सबसे पहले नाम सामने आया आनंदपाल सिंह गैंग का.

Advertisement

दरअसल, सुखदेव सिंह का सीधा ताल्लुक आनंदपाल से भी है. आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसका विरोध करने वालों में गोगामेड़ी भी शामिल था. सूत्रों की मानें, तो पंजाब पुलिस ने 14 मार्च 2023 को राजस्थान पुलिस को पत्र लिखा था. चिट्ठी में कहा गया था कि बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर संपत नेहरा अपने गुर्गों के जरिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की प्लानिंग कर रहा है.

पोस्ट में गोल्डी बराड़ का भी नाम
गोगामेड़ी की हत्या के बाद जिम्मेदारी लेने वाली अपनी पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गोल्डी बराड़ का नाम भी जिम्मेदारी लेने वालों में शामिल किया है. वैसे गोदारा के अलावा संपत नेहरा समेत और भी कई गैंगस्टर जांच के दायरे में आ गए हैं. गोगामेड़ी ने फिल्म पद्मावत के साथ-साथ गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के खिलाफ प्रदर्शन करके लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचा था. आनंदपाल पहले लॉरेंस का करीबी था और बाद में उसके खिलाफ हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement