पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, मां के सामने बच्ची की मौत

आरोप है कि घटना ई रिक्शा के चालक की लापरवाही के कारण हुई. गाजीपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • ई-रिक्शा चालक पर लापरवाही का आरोप
  • गाजीपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • सड़क हादसे में बच्ची की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की जान चली गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई. मृतक बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लापरवाही के आरोपी ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक एक महिला अपनी पांच साल की बेटी शकीना, छह साल के बेटे और सात साल की बेटी के साथ ई रिक्शा से घर वापस जा रही थी. आरोप है कि ई रिक्शा का ड्राइवर काफी लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था. शिकायत के मुताबिक किसी वजह से ई रिक्शा अचानक उछल गया. ई रिक्शा उछलने की वजह से शकीना को गोद मे लेकर बैठी उसकी मां उछलकर रिक्शे से नीचे जा गिरी.

Advertisement
5 साल की बच्ची शकीना (फाइल फोटो)

बताया जाता है कि जब महिला ई रिक्शा से बाहर गिरी, उसकी गोद में बैठी शकीना उसके हाथ से छिटक गई और वह ई रिक्शा के पिछले टायर के नीचे आ गई. हादसे को देखते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल मां और बेटी, दोनों को उपचार के लिए नजदीकी एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शकीना को मृत घोषित कर दिया.

घायल महिला को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. शकीना के पिता सलाउद्दीन ने कहा कि पत्नी ने आंखों के सामने ही अपनी बच्ची को दम तोड़ते देखा. हादसे के बाद से ही उसकी पत्नी सदमे में है. वहीं, गाजीपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लापरवाही से ड्राइविंग के आरोपी ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement