दिल्लीः घर में पड़ी थी पत्नी की लाश, पति गया था बाहर, दोस्त से पूछताछ जारी

वारदात के वक्त उसका पति घर पर नहीं था. इसी दौरान महिला के पति का खास दोस्त सुमित रात में उनके घर पहुंचा. उसने देखा कि महिला खून से सनी हालत में पड़ी थी. सुमित फौरन अपने दोस्त की पत्नी को अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
महिला की हत्या गला रेतकर की गई महिला की हत्या गला रेतकर की गई

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • घर में गला रेतकर विवाहिता की हत्या
  • वारदात के वक्त घर से बाहर था पति
  • पति के दोस्त ने पहुंचाया था अस्पताल

दिल्ली में एक महिला का कत्ल हुआ है. कत्ल के वक्त उसका शौहर घर में नहीं था. मृतका के पति का एक खास दोस्त उस रात उनके घर पहुंचा. उसने घर में महिला को खून से सनी हालत में बेहोश पड़े देखा तो वो उसे उठाकर सीधे अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया. उसी शख्स ने आधी रात के वक्त पुलिस को इस कत्ल की सूचना दी. अब सवाल है कि आखिर उस महिला का कातिल है कौन?

Advertisement

मामला दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके का है. जहां 32 वर्षीय तरन्नुम अपने पति के साथ एक किराए के मकान में रहती थी. 8 और 9 फरवरी की दरमियानी रात उस महिला का गला रेतकर कत्ल कर दिया गया. वारदात के वक्त उसका पति घर पर नहीं था. इसी दौरान महिला के पति का खास दोस्त सुमित रात में उनके घर पहुंचा. उसने देखा कि महिला खून से सनी हालत में पड़ी थी.

सुमित फौरन अपने दोस्त की पत्नी को अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रात को तकरीबन 3 बजे पुलिस को इस कत्ल की सूचना दी गई. शुरुआती जांच के मुताबिक तरन्नुम का पति घर पर नहीं था. सुमित तरन्नुम को अस्पताल लेकर गया. तरन्नुम के गले की चेन, सोने के गहने और घर का सारा सामान घर में ही था. यानी साफ है कि हत्या की वजह लूटपाट तो कतई नहीं है. 

Advertisement

कत्ल की इस वारदात को किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने घर आने पर तरन्नुम के पति से भी पूछताछ की. पुलिस सुमित से भी लगातार पूछताछ कर रही है. 

हत्या की इस वारदात में आपसी रंजिश या लव ट्रायंगल का मामला भी हो सकता है. वारदात के वक्त मृतका के पति का घर से गायब होना और पति के दोस्त का महिला को अस्पताल लेकर जाना. इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े कर रहा है. जिनके जवाब पुलिस को तलाशने है. 

(अमरदीप कुमार का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement