इशरत जहां से जेल में मारपीट, कोर्ट ने जेल प्रशासन से पूछा- क्या कदम उठाए

मंडोली जेल की सहायक अधीक्षक ने कोर्ट को यह भी बताया कि इस घटना के बाद जरूरी कदम उठाए गए हैं. इससे पहले इशरत जहां की तरफ से अदालत को बताया गया कि एक महीने के भीतर उनके साथ मारपीट की दो घटनाएं हो चुकी हैं.

Advertisement
कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां (फाइल फोटो) कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • कांग्रेस की पूर्व पार्षद ने कड़कड़डूमा कोर्ट में लगाई अर्जी
  • मंडोली जेल की सहायक अधीक्षक ने माना- मारपीट हुई
  • जेल अधिकारी ने कोर्ट को बताया- उठाए जरूरी कदम

इस साल की शुरुआत में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी. दिल्ली हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को भी गिरफ्तार कर लिया था. इशरत को गैरकानूनी गतिविधि कानून के तहत जेल भेज दिया गया था. इस मामले की सुनवाई कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रही है. इशरत जहां ने मंडोली जेल में उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इशरत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मंडोली जेल में दूसरे कैदियों ने मारपीट की.

Advertisement

इशरत जहां की तरफ से कोर्ट में लगाई गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई जज अमिताभ रावत ने सुनवाई की. न्यायमूर्ति रावत ने जेल अधिकारियों को इशरत जहां की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए. कड़कड़डूमा कोर्ट ने इस मामले में जेल अधिकारियों से इशरत जहां की अर्जी पर  23 दिसंबर को विस्तृत रिपोर्ट देने और ये बताने को कहा है कि इस मुद्दे के हल के लिए क्या कदम उठाए गए हैं और क्या इशरत जहां को किसी और जेल में ट्रांसफर करने की जरूरत है?

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल इशरत जहां की तरफ से कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी लगाई गई, जिसमें मंडोली जेल में उत्पीड़न और अन्य कैदियों की ओर से मारपीट किए जाने के आरोप लगाए गए. इशरत की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो कोर्ट ने मंडोली जेल की सहायक अधीक्षक से पूछा कि क्या इशरत जहां के साथ मारपीट की कोई घटना हुई है? मंडोली जेल की सहायक अधीक्षक का जवाब हां में मिला.

Advertisement

मंडोली जेल की सहायक अधीक्षक ने कोर्ट को यह भी बताया कि इस घटना के बाद जरूरी कदम उठाए गए हैं. इससे पहले इशरत जहां की तरफ से अदालत को बताया गया कि एक महीने के भीतर उनके साथ मारपीट की दो घटनाएं हो चुकी हैं. एक महीने के भीतर मारपीट की दो घटनाओं के बाद इशरत जहां तनाव में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement