दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. कुछ किसान लाल किले तक पहुंच गए थे और जमकर उत्पात मचाया था. लाल किले पर किसानों ने निशान साहिब फहरा दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. कई को गिरफ्तार किया गया था और कई फरार चल रहे थे.
लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी गुरजोत सिंह भी फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में संलिप्त दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह, हर एक के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह के सिर पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया. गुरजोत को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उसे लेकर दिल्ली आई है. दिल्ली पुलिस 26 जनवरी से ही गुरजोत सिंह की तलाश में थी.
ये भी सुनें- सुबह दस बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
गुरजोत फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसे पंजाब के अमृतसर से पकड़ा गया है. बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. लाल किला हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
तनसीम हैदर