दिल्ली में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, कश्मीर से जुड़े एक्टिविस्ट की हत्या का था प्लान

दोनों ही पंजाब के निवासी बताए जाते हैं. दिल्ली पुलिस को शक है कि कहीं दोनों सुपारी किलर तो नहीं. दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
दोनों से पूछताछ जारी है (प्रतीकात्मक तस्वीर) दोनों से पूछताछ जारी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • पुलिस को सुपारी किलर होने का शक
  • पास से मिले दो पिस्टल और दो तमंचे
  • स्पेशल सेल, पुलिस कर रही पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम से हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी वेंकटेश्वर मार्ग से हुई है. बदमाशों के टारगेट पर कश्मीर को लेकर बोलने वाला एक एक्टिविस्ट था. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, धारा 120 बी और धारा 115 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि धारा 115 किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने लेकिन वह अपराध नहीं कर पाने पर लगाई जाती है.

Advertisement

दरअसल, आरके पुरम पुलिस को जानकारी मिली कि दो लोग हथियार के साथ इलाके में आने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने वेंकटेश्वर मार्ग पर जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस, कश्मीरी एक्टिविस्ट का नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है. पूछताछ में दोनों ने खुद को पंजाब के फरीदकोट का निवासी बताते हुए जानकारी दी कि वे सुपारी मिलने के बाद दिल्ली आए थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों के नाम लखन और सुखविंदर हैं. पूछताछ में दोनों आरोपी पंजाब की जेल में बंद एक गैंगस्टर का नाम ले रहे हैं. दोनों उसी गैंगस्टर से सीधे जुड़े हैं. आरोपियों के पास से जैसा पिस्टल बरामद किया गया है, वैसे पिस्टल ज्यादातर पाकिस्तान में ही बनाए जाते हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ में ये जानने की कोशिश में है कि इन्होंने किसी की रेकी की है या नहीं और साथ मे इन्हें हथियार कहां से मिले.

Advertisement

फिलहाल दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. कब दोनों दिल्ली आए? क्या दिल्ली में वो किसी से मिले? हथियार किसने मुहैया कराया?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement