दोस्ती कर बीमारी के बहाने लड़कियों से करता था ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहित पहले मासूम लड़कियों से दोस्ती करता था और उसके बाद अपने रिश्तेदारों या उनके बच्चों की बीमारी की बात कह कर लड़कियों को इमोशनल ब्लैकमेल करता था. वह पैसे लेकर मोबाइल नंबर बदल कर दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ता था.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में लड़कियों से ठगी का आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में लड़कियों से ठगी का आरोपी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • द्वारका क्षेत्र में एक लड़की ने दी थी शिकायत
  • दिल्ली पुलिस ने डाबरी से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मोहित गोयल नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह मासूम लड़कियों से दोस्ती कर उनसे ठगी को अंजाम देता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मोहित पहले मासूम लड़कियों से दोस्ती करता था और उसके बाद अपने रिश्तेदारों या उनके बच्चों की बीमारी की बात कह कर लड़कियों को इमोशनल ब्लैकमेल करता था. वह पैसे लेकर मोबाइल नंबर बदल कर दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ता था.

Advertisement

दिल्ली के द्वारका के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गरिमा शुक्ला नाम की एक लड़की ने शिकायत दी थी कि मोहित गोयल नाम का एक शख्स तकरीबन एक साल पहले उससे बैंक लोन देने की बात कह कर मिला था. मुलाकात के दौरान दोनों दोस्त बन गए. कुछ दिनों के बाद मोहित अपने एक दोस्त के साथ उससे मिलने एक रेस्टोरेंट में भी आया था.

पीड़ित लड़की की तहरीर के मुताबिक रेस्टोरेंट में मोहित ने पीड़ित लड़की से कहा कि उसकी भतीजी को कैंसर है और उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. ऐसी इमोशनल बात सुनकर पीड़ित लड़की ने मोहित को कुछ पैसे दे दिए. कुछ पैसे उसने मोहित को ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर दिए. शिकायत के मुताबिक मोहित ने पीड़िता के नाम से 2 मोबाइल फोन भी ऑनलाइन मंगवा लिए और दोनों मोबाइल किसी और शख्स को बेचकर वह पैसे भी ले लिया.

Advertisement

आरोप के मुताबिक पीड़ित लड़की ने जब मोहित से पैसों की डिमांड की तो पैसे ट्रांसफर कर देने का फर्जी स्क्रीनशॉट लड़की को भेज वह मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की तो पता चला कि आरोपी अपना मोबाइल नंबर लगातार बदलता रहता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहित को दिल्ली के डाबरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि मोहित गोयल इस तरह कई लड़कियों को ठगी का शिकार बना चुका है. अब दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी पूरी डिटेल्स निकाली जा रही है. पुलिस, पीड़ित लड़कियों से भी संपर्क कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement