स्टील रॉड को लेकर बैकफुट पर दिल्ली पुलिस, तस्वीरें वायरल होते ही हथियार किए वापस

दिल्ली पुलिस ने बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा है कि स्टील की लाठी की तस्वीर सामने आई है वो शाहदरा जिले की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाहदरा जिले के स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर ये लाठियां मंगाई थी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी.

Advertisement
शाहदरा में स्टील रॉड और शील्ड के साथ दिल्ली पुलिस (फोटो- आजतक) शाहदरा में स्टील रॉड और शील्ड के साथ दिल्ली पुलिस (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • स्थानीय अधिकारियों ने मंगवाए थे स्टील रॉड
  • दिल्ली पुलिस ने वापस किए हथियार
  • वापस भेजी गई स्टील की लाठियां

स्टील के मोटे-मोटे रॉड और लोहे के कवच से लैस पुलिस की तस्वीरें वायरल होते ही दिल्ली पुलिस बैकफुट पर आ गई है. ये तस्वीरें दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके बाद अब आखिरकार दिल्ली पुलिस को सफाई देनी पड़ी है. पुलिस को कहना है कि सीनियर अधिकारियों को जैसे ही इन हथियारों के बारे में पता चला है स्टील रॉड और कवच को वापस भेज दिया गया है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा है कि स्टील की लाठी की तस्वीर सामने आई है वो शाहदरा जिले की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाहदरा जिले के स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर ये लाठियां मंगाई थीं. इसके लिए पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी. सीनियर अफसरों को जैसे ही इसका पता चला है, इन लाठियों को तुरंत वापस भेज दिया गया है. 

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि स्टील रॉड के किसी भी तरह के इस्तेमाल की कोई योजना नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास अलीपुर के एसएचओ पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया था. इस दौरान उन्हें काफी चोट आई थी.

Advertisement

इसके बाद सोमवार को नॉर्थ ईस्ट शाहदरा जिले में दिल्ली पुलिस के जवान स्टील के रॉड और शील्ड के साथ दिखे थे. यही नहीं पुलिस के जवान भी तलवार जैसे हमले से बचने के लिए स्टील से ढके हुए थे. 

बता दें कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर पुलिस व्यापक सुरक्षा इंतजाम कर रही है. इसमें सड़कों पर कील गाड़ी जा रही है, सीमेंट के ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. कंटीले तारों से इलाके को घेरा जा रहा है, ताकि प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमा में बिना इजाजत के प्रवेश न कर सकें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement