जफरुल इस्लाम के दफ्तर पर रेड, अमानतुल्ला खान पर बाधा डालने का मुकदमा

एनआईए ने अमानतुल्ला के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
एएपी विधायक अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो) एएपी विधायक अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे / कमलजीत संधू / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • एनआईए की शिकायत पर मामला दर्ज
  • अमानतुल्ला पर रोड जाम करने का आरोप
  • शाहीन बाग थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफर उल इस्लाम के दफ्तर पर रेड की थी. जफर के ओखला स्थित दफ्तर पर छापेमारी कर एनआईए ने दस्तावेज खंगाले तो अब आम आदमी पार्टी (एएपी) के विधायक अमानतुल्ला खान का नाम भी चर्चा में आ गया है. अमानतुल्ला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एनआईए ने अमानतुल्ला के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं. एनआईए की ओर से मिली सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्ला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जाता है कि जिस समय एनआईए की टीम जफर इस्लाम के दफ्तर पर रेड कर रही थी, उसी समय अमानतुल्ला खान अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक अमानतुल्ला खान ने चैरिटी अलायंस परिसर में एनआईए की रेड के दौरान बाधा डाली. आरोप यह भी हैं कि अमानतुल्ला और उनके समर्थकों ने रेड के बाद लौटते समय एनआईए की टीम को गलत तरीके से रोका.

अमानतुल्ला और उनके समर्थकों पर एनआईए टीम के रेड कर लौटते समय सड़क जाम कर दिया. एएपी विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एनआईए की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. एनआईए के डीएसपी ने शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जफरुल इस्लाम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया था. हालांकि, एनआईए ने यह रेड एनजीओ के जरिए आतंकियों को फंडिंग करने से जुड़े मामले में की थी. एनआईए की टीम ने दिल्ली के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी, कुल नौ ठिकानों पर एक साथ रेड किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement