बीड़ी नहीं देने पर की जमकर पिटाई, इलाज के बाद भी पीड़ित की मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय कन्हैया पर सोमवार देर रात हमला किया गया. दोनों आरोपियों ने उसके पास आकर बीड़ी देने और पीने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. गुस्साए आरोपियों ने उसके सिर पर कड़े से कई वार किए और उसे घायल कर दिया.

Advertisement
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

दिल्ली में एक शख्स को बीड़ी नहीं देना बहुत महंगा पड़ गया. बीड़ी देने से इनकार करने पर दो लोगों ने उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां मेडिको-लीगल मामला दर्ज न होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पश्चिमी दिल्ली में एक स्थानीय व्यक्ति को बीड़ी न देने पर पीटने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद कुछ घंटों बाद पीड़ित की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय कन्हैया पर सोमवार देर रात हमला किया गया. दोनों आरोपियों ने उसके पास आकर बीड़ी देने और पीने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. गुस्साए आरोपियों ने उसके सिर पर कड़े से कई वार किए और उसे घायल कर दिया.

पुलिस ने बताया कि जख्मों के बावजूद वह व्यक्ति गुरु गोविंद सिंह अस्पताल गया, जहां उसे चिकित्सा सहायता दी गई और उस समय कोई मेडिको-लीगल मामला दर्ज न होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई.

हालांकि, कुछ घंटों बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे वापस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए अब कई टीमें बनाईं हैं.

सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने रसोइया विनोद (27) और ऑटो चालक अर्जुन (39) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों रघुबीर नगर के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि कन्हैया अर्जुन के घर के बाहर धूम्रपान कर रहा था, तभी बीड़ी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और विनोद तथा अर्जुन ने मिलकर कन्हैया की पिटाई कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement