दिल्ली में सरेआम गुंडई, दो युवकों पर चाकू से वार करते रहे बदमाश, देखते रहे लोग

यह घटना 15 नवंबर की सुबह की है. घटना दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के आजादपुर की है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

Advertisement
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • युवक को सड़क पर घसीटा
  • युवक पर चाकू से किए कई वार
  • पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के ठीक दूसरे दिन दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली में दो लड़कों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों ही लड़के घायल हो गए हैं. यह घटना 15 नवंबर की सुबह की है. घटना दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के आजादपुर की है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कुछ युवक दोनों लड़कों पर चाकू से हमला करते हैं. लड़कों पर सरेआम चाकुओं से हमला किया गया. हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के घायल युवक को सड़क पर घसीट रहे हैं और उसके बाद एक के बाद एक चाकू से कई वार कर रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़के फरार हो गए.

देखें: आजतक LIVE TV

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि घायल युवक सड़क पर ही तड़पता रहा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वारदात दिवाली के अगले ही दिन यानी 15 नवंबर की सुबह की है. बताया जाता है कि 19 साल के शिवम ओर मोहित नाम के युवक घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले थे. शिवम घर से कुछ दूर ही निकला था कि कुछ लड़कों ने अचानक हमला कर दिया.

Advertisement

आरोपी लड़कों ने शिवम को पहले सड़क पर घसीटा और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इस हमले में शिवम बुरी तरह से घायल हो गया. बदमाशों ने मोहित को भी चाकू मारा, जिसे उपचार के लिए पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में हालात खराब होते देख कश्मीरी गेट के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि पीड़ित शिवम सड़क पर ही तड़पता रहा लेकिन आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार सोमप्रकाश और सूरज कुमत ने बताया कि दिवाली की रात शिवम और कुछ लड़कों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिस वजह से ओमप्रकाश और सूरज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है. झगड़े की असल वजह क्या है? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement