गुजरातः लड़कियों को कोई करता है परेशान तो बिना शिकायत भी मदद, वडोदरा पुलिस की पहल

वडोदरा और सूरत में एकतरफा प्यार में दो लड़कियों की हत्या के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. वडोदरा पुलिस कमिश्नर ने लड़कियों की मदद के लिए शी टीम बनाई है और कहा है कि हम बिना शिकायत दर्ज किए भी मदद करेंगे.

Advertisement
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह (फाइल फोटोः ट्विटर) वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह (फाइल फोटोः ट्विटर)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • वडोदरा पुलिस ने लड़कियों की मदद के लिए बनाई शी टीम
  • दोस्त, रिश्तेदार या खुद लड़की कर सकती है शिकायत

गुजरात में लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामलों को देखते हुए वडोदरा पुलिस ने बड़ी पहल का ऐलान किया है. गुजरात के वडोदरा की पुलिस ने ऐलान किया है कि किसी लड़की को अगर कोई लड़का परेशान करता है तो पुलिस बिना शिकायत मिले भी मदद करेगी. वड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह ने इस बात का ऐलान किया है.

वडोदरा पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि किसी लड़की को अगर उसका बॉयफ्रेंड या एकतरफा प्यार में कोई अन्य परेशान करता है तो इसकी जानकारी खुद लड़की, उसका परिजन, दोस्त या रिश्तेदार पुलिस को दे सकता है. बिना मामला दर्ज कराए भी लड़कियां पुलिस की मदद ले सकती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की शी टीम की ओर से इस तरह के मामलों में काउंसिलिंग भी की जा सकती है.

Advertisement

वडोदरा पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह ने कहा कि ऐसा होता है जब परेशान किए जाने के बावजूद लड़कियां बदनामी के डर से पुलिस से संपर्क नहीं करतीं. ऐसे में पुलिस की शी टीम की मदद लें. उन्होंने बताया कि शी टीम का एप भी है जिसके जरिये लड़कियां जरूरी जानकारियां दे सकती हैं जिससे पुलिस उनकी मदद कर सके.

लड़कियों की मदद के लिए बनाई शी टीम

वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह ने बताया कि लड़कियों की मदद के लिए ही शी टीम बनाई गई. उन्होंने बताया कि वड़ोदरा पुलिस की शी टीम स्कूलों में बच्चों को गुड टच और बैड टच की ट्रेनिंग दे रही है. जिंदगी हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जो काउंसिलिंग भी करती है. 7434888100 नंबर पर फोन कर भी शी टीम से संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement

वडोदरा में हुई थी तृषा की हत्या

बता दें कि गुजरात में कुछ महीने के अंदर ही एकतरफा प्यार में दो लड़कियों की हत्या के मामले सामने आए थे. वडोदरा में तृषा नाम की लड़की की हत्या हुई थी जबकि सूरत में भी ग्रीष्मा नाम की लड़की की एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने हत्या कर दी थी. हत्या की इन घटनाओं के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement