छ्त्तीसगढ़ः नक्सलियों ने की थी आगजनी, विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण

नक्सलियों ने पुल के निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दी और मजदूरों के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने महिला मजदूरों को भी नहीं छोड़ा जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

Advertisement
8 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचे ग्रामीण 8 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचे ग्रामीण

aajtak.in

  • नारायणपुर,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST
  • सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों की पिटाई का किया विरोध
  • थाने पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ केस लिखने की मांग

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में छोटेडोंगर से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित मढ़ोनार गांव के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. गुरुवार के दिन आमदई एरिया कमेटी के नक्सलियों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया था. मजदूरों के साथ मारपीट की थी और मुंशी की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने जेसीबी, ट्रैक्टर और बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद मढ़ोनार गांव में आक्रोश है.

Advertisement

मढ़ोनार गांव के लोग बड़ी संख्या में रैली की शक्ल में पैदल चलकर आठ किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाने पहुचे और नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. ग्रामीणों आरोप लगाया कि नक्सली गांव का विकास नहीं होने देना चाहते. इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी. ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं लेकिन नक्सली बेवजह हमारे साथ मारपीट करते हैं, धमकी देते हैं. 

16 घंटे तक मौके पर रहा मुंशी का शव

नक्सलियों ने जिस मुंशी संदीप जाना की हत्या कर दी थी उसका शव पूरी रात घटना स्थल पर ही पड़ा रहा. संदीप का शव करीब 16 घंटे बाद अगले दिन ट्रैक्टर से छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां पुलिस ने पंचनामा के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस पर भी नक्सलियों का खौफ साफ दिख रहा है. घटना को 24 घंटे से अधिक समय गुजर गए लेकिन पुलिस मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है. 

Advertisement

छोटेडोंगर के एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने घटना को लेकर बताया कि नक्सलियों ने पुल के निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दी और मजदूरों के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने महिला मजदूरों को भी नहीं छोड़ा जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

(रिपोर्टः धर्मेंद्र महापात्र)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement