Tamil Nadu: चेन्नई में ATM लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी के तीन लोग गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस ने यूपी के रहने वाले ऐसे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में लगे एटीएम को अपना निशाना बनाते थे और अपने अनोखे तरीके से एटीएम मशीन खोलकर पैसा चुरा लिया करते थे.

Advertisement
पुलिस ने यूपी के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है (AI Photo) पुलिस ने यूपी के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है (AI Photo)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

तमिलनाडु के तिरुवनमियूर में ग्रेटर सिटी पुलिस ने एसबीआई एटीएम (SBI ATM) में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद एटीएम लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

दरअसल, 34 वर्षीय नरेन कुमार हिताची एटीएम सर्विस सेंटर में काम करते हैं. उन्हें मुंबई शाखा कार्यालय से एक कॉल आया जिसमें दावा किया गया कि तिरुवल्लुवर नगर में स्थापित एटीएम मशीन में कुछ गड़बड़ है और उन्हें मशीन की जांच करने का निर्देश दिया गया.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद नरेन कुमार बताए एटीएम सेंटर पर जा पहुंचे और शुरुआती जांच में ही पाया कि पैसे निकालने वाले वेंट पर काला स्टिकर लगा हुआ था. उन्होंने फौरन इस बात की सूचना जे-6 पुलिस स्टेशन को दी और साथ ही शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद सिटी पुलिस ने दो विशेष टीमें बनाई और सीसीटीवी की जांच करने पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुलदीप सिंह, बृजभान और सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया.

चेन्नई पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि गिरोह ने एटीएम मशीन खोलने के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया था और पैसे निकालने वाले वेंट पर काला स्टिकर लगा दिया था.

जब कोई ग्राहक एटीएम से बाहर निकलता है तो यह गिरोह यहीं रुक जाता है और सोचता है कि मशीन में कुछ गड़बड़ है, फिर चाबी का इस्तेमाल करके मशीन को खोलता है और पैसे चुरा लेता था.

Advertisement

यह गिरोह सप्ताहांत में काम करता था, ऐप्स पर टैक्सी बुक करता था और अपने पैसे के साथ उत्तर प्रदेश की ओर निकल जाता था. पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी, काला स्टिकर और दो तरफा टेप भी बरामद कर ली है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement