चेन्नईः अपार्टमेंट में तमिल अभिनेत्री की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश

29 वर्षीय तमिल अभिनेत्री दीपा एक जूनियर कलाकार थीं, जिन्हें तमिल फिल्म वैथा में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उस फिल्म में उन्होंने यादागार रोल किया था. उनकी संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement
तमिल अभिनेत्री दीपा को फिल्म वैथा में उनकी यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है तमिल अभिनेत्री दीपा को फिल्म वैथा में उनकी यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

चेन्नई के अपार्टमेंट में एक तमिल फिल्म अभिनेत्री की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका तमिल फिल्मों की एक जूनियर आर्टिस्ट है, जिसकी लाश कमरे में पंखे से लटकी मिली. उसकी मौत का खुलासा तब हुआ, जब उसकी एक दोस्त उसके अपार्टमेंट पहुंची. पुलिस ने अभिनेत्री का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement

मृतका की पहचान 29 वर्षीय तमिल अभिनेत्री दीपा के रूप में हुई है. चेन्नई से मिली जानकारी के मुताबिक दीपा एक जूनियर कलाकार थीं, जिन्हें तमिल फिल्म वैथा में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उस फिल्म में उन्होंने यादागार रोल किया था. वह फिल्मों में काम की तलाश करने के लिए ही अकेले विरुगमबक्कम के एक अपार्टमेंट में रह रही थी. 

बीते शनिवार को दीपा की एक दोस्त उनके अपार्टमेंट पर पहुंची तो वहां दीपा की लाश कमरे में पंखे से लटक रही थी. दरअसल, दीपा के रिश्तेदार उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी. जब कई बार कॉल करने पर भी उसका फोन पर कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी एक दोस्त को कॉल करके इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

इसके बाद दीपा की दोस्त खुद विरुगमबक्कम में उसके अपार्टमेंट में पहुंची. जब वह दीपा के कमरे में दाखिल हुई तो उसके होश उड़ गए. वहां दीपा की लाश छत के पंखे से लटक रही थी. फौरन उसकी दोस्त ने पुलिस को फोन पर इस घटना की सूचना दी और उसके रिश्तेदारों को भी इस बारे में जानकारी दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम विरुगमबक्कम मे मौजूद उस अपार्टमेंट में जा पहुंची. मौके पर पुलिस ने छानबीन की और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कमरे की अच्छे से जांच की. हालांकि वहां से कोई सुसाइड नोट मिलने की जानकारी नहीं है.

पुलिस ने अपार्टमेंट और आस-पास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगा कर जांच को आगे बढ़ाया है. इस मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

सीआरपीसी की धारा 174

दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure 1975) की धारा 174 में आत्महत्या, आदि जैसे मामलों पर पुलिस का जांच करना और रिपोर्ट देना परिभाषित किया गया है. धारा 174 के मुताबिक-(1) जब पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी, या राज्य सरकार द्वारा उस निमित्त विशेषतया सशक्त किए गए किसी अन्य पुलिस अधिकारी को यह इत्तिला मिलती है कि किसी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है अथवा कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति द्वारा या जीव-जंतु द्वारा या किसी यंत्र द्वारा या दुर्घटना द्वारा मारा गया है, अथवा कोई व्यक्ति ऐसी परिस्थितियों में मरा है, जिनसे उचित रूप से यह संदेह होता है कि किसी अन्य व्यक्ति ने कोई अपराध किया है. 

Advertisement

तो वह मृत्यु समीक्षाएं करने के लिए सशक्त निकटतम कार्यपालक मजिस्ट्रेट को तुरंत उसकी सूचना देगा और जब तक राज्य सरकार द्वारा विहित किसी नियम द्वारा या जिला या उपखंड मजिस्ट्रेट के किसी साधारण या विशेष आदेश द्वारा अन्यथा निदिष्ट न हो वह उस स्थान को जाएगा जहां ऐसे मृत व्यक्ति का शरीर है और वहां पड़ोस के दो या अधिक प्रतिष्ठित निवासियों की उपस्थिति में अन्वेषण करेगा और मृत्यु के दृश्यमान कारण की रिपोर्ट तैयार करेगा जिसमें ऐसे घावों, अस्थिभंगों, नीलों और क्षति के अन्य चिह्नों का जो शरीर पर पाए जाएं, वर्णन होगा और यह कथन होगा कि ऐसे चिह्न किस प्रकार से और किस आयुध या उपकरण द्वारा (अगर कोई हो) किए गए प्रतीत होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement