पति की बेरहमी से हत्या कर 600 किमी दूर फेंकी लाश, इंदौर पुलिस भी हैरान

पुलिस से पूछताछ में महिला ने कहा कि उसने ही पति के सिर पर वार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने शव को ट्रॉली बैग में पैक किया और बेटी-दामाद के साथ 600 किमी दूर इंदौर आई और सुनसान जगह देखकर आग लगा दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • ट्रॉली बैग में मिले शव के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा
  • एक महिला, उसकी बेटी और दामाद को हिरासत में लिया

इंदौर पुलिस ने राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की निहालपुर मुंडी में ट्रॉली बैग में मिले शव के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने महाराष्ट्र के कल्याण से एक महिला, उसकी बेटी और दामाद को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि महिला ही मास्टरमाइंड है, जिसने अपने ही पति की हत्या कर दी थी. शव को ठिकाने लगाने के लिए 600 किलोमीटर का सफर तय किया और बेटी व दामाद की मदद से शव को इंदौर में जलाकर फरार हो गई.

Advertisement

दरअसल इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने रविवार सुबह निहालपुर मुंडी स्थित एक खेत से ट्रॉली बैग से अधजला शव बरामद किया था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कल्याण से 60 साल की राजकुमारी मिश्रा, उसके दामाद उमेश शुक्ला और बेटी नम्रता शुक्ला को हिरासत में लिया. पूछताछ में राजकुमारी ने बताया कि शव उसके पति संपतलाल मिश्रा का है. उसने पति के सिर पर वार कर हत्या कर दी थी.

वारदात के बाद राजकुमारी ने ही शव को ट्रॉली बैग में पैक किया और उमेश की कार की डिक्की में रखकर बेटी नम्रता और दामाद के साथ 600 किमी दूर इंदौर आई और सुनसान जगह देखकर आग लगा दी. आरोपी उमेश मुंबई में ही नामी मोबाइल कंपनी में नौकरी करता है. चेक पोस्ट पर पुलिस कार की जांच नहीं करे, इसलिए उसने बच्चों को भी बैठा लिया था. पुलिस ने टोल नाका, होटल और ढाबों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक कार नजर आई जो घटनास्थल के आसपास देखी गई थी. टोल नाकों से कड़ियां जोड़ीं और इंदौर पुलिस उमेश तक पहुंच गई.

Advertisement

उसकी लोकेशन इंदौर में मिली तो इस बात की पुष्टि हो गई कि वह घटनास्थल पर मौजूद था. बुधवार को जैसे ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो प्रारंभिक पूछताछ में ही वह टूट गया. पुलिस ने राजकुमारी को हिरासत में लिया तो उसने कहा कि संपत अक्सर झगड़ा करता था. शनिवार को कहासुनी के बाद उसने धक्का दिया तो वह सिर के बल गिर गया. बेहोश होने पर अस्पताल नहीं ले जाते हुए उसने बैग में पैक कर दिया. नम्रता को पूरी घटना बताई और उमेश के साथ मिलकर शव कार में रख लिया और इंदौर में लाकर जला दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement