दीपिका, ड्रग्स और डिप्रेशनः क्या अवसाद के जाल में उलझी है नशे की गुत्थी!

परदे की कहानी कब असल जिंदगी में उतर गई, पता ही नहीं चला. साल 2011 में दीपिका की फिल्म दम मारो दम आई थी और ठीक इसके तीन साल बाद दीपिका की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. दीपिका डिप्रेशन में चली गई.

Advertisement
एनसीबी के हाथ दीपिका और जया की ड्रग्स चैट लगी है एनसीबी के हाथ दीपिका और जया की ड्रग्स चैट लगी है

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • जया साहा के सहारे दीपिका पर कसेगा शिकंजा
  • एनसीबी के हाथ लगे कई अभिनेत्रियों के ड्रग्स चैट
  • अब जाल में आएंगी बॉलीवुड की बड़ी मछलियां

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, कई नए खुलासे होने लगे. मायानगरी के कई बड़े सितारे ड्रग्स कनेक्शन में फंसते नजर आने लगे. जिनमें सबसे बड़ा नाम है दीपिका पादुकोण का. बॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहराने वाली दीपिका डिप्रेशन के शिकंजे में भी जकड़ी थीं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या डिप्रेशन और ड्रग्स में कोई कनेक्शन है? दीपिका ने खुद माना था कि उसकी जिंदगी में 2014 बुरे साल की तरह आया था.

Advertisement

परदे की कहानी कब असल जिंदगी में उतर गई, पता ही नहीं चला. साल 2011 में दीपिका की फिल्म दम मारो दम आई थी और ठीक इसके तीन साल बाद दीपिका की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. दीपिका डिप्रेशन में चली गई. किसी को यकीन नहीं हुआ कि इतनी कामयाब स्टार को क्या हुआ था. आजतक पर दीपिका ने इसका राज़ भी खोला था.

खैर उस बात को अगर छोड़ दें तो इसी साल दावोस में दीपिका को मेंटल हेल्थ पर जागरुकता पैदा करने के लिए क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया. यहां तक कि जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दीपिका ने एक ट्वीट किया था और लिखा था- मेरे साथ बोलिए. आप डिप्रेशन से मुंह नहीं मोड़ सकते.

लेकिन, जैसे ही दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई. डिप्रेशन और ड्रग्स का कनेक्शन तलाशा जाने लगा. कंगना ने तो इस कॉकटेल पर करारा प्रहार किया. मगर ड्रिप्रेशन पर बोलने वाली दीपिका ने ड्रग्स पर चुप्पी साध ली. पर अब उन्हें जांच एजेंसियों के सामने तो बोलना ही होगा. दीपिका को बताना होगा कि ये हैश क्या है? ये माल क्या है?

Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स चैट को लेकर दीपिका पर शिकंजा कस सकता है. एनसीबी दीपिका पर कई सेक्शन लगा सकती है. मसलन-
सेक्शन 8 (सी) : यानि प्रतिबंधित चीज खरीदना और इस्तेमाल करना. 
सेक्शन 20 (बी) (ii): ड्रग्स बनाना, रखना, बेचना, खरीदना या इस्तेमाल करते पाया जाना. 
सेक्शन 27 (ए) : प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी एक्टिविटी को बढ़ावा देना.

लेकिन इसके लिए एनसीबी को साबित करना होगा कि दीपिका ने प्रतिबंधित ड्रग्स खरीदा. उसका भुगतान किया और उसे ट्रांसपोर्ट किया. इन सवालों के जवाब से पहले एनसीबी भी पुख्ता तैयारी कर लेना चाहती है. इसलिए पहले निशाने पर है क्वान कंपनी के मालिक, सीईओ-ध्रुव और मैनेजर जया साहा और करिश्मा. इनसे लगातार एनसीबी पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि जल्द इस मामले में कई ओर बड़े खुलासे होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement