बिहारः हाजीपुर में लड़की को जिंदा जलाने वाले सतीश यादव ने किया सरेंडर

दिलदहला देने वाले हाजीपुर कांड का मुख्य आरोपी सतीश यादव देर शाम खुद महनार SDPO के कार्यालय पहुंचा और वहां उनके समक्ष सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उसके साथी चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अभी भी एक आरोपी विजय पुलिस की पहुंच से बाहर है.

Advertisement
पुलिस ने सतीश से पहले चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने सतीश से पहले चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया था

संदीप आनंद

  • हाजीपुर,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • वैशाली में छेड़छाड़ का विरोध लड़की को पड़ा महंगा
  • तीन दरिंदों ने केरोसिन डालकर जिंदा जलाया
  • मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

बिहार के वैशाली जिले में लड़की को जिंदा जलाने वाले मुख्य आरोपी सतीश ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह घटना के बाद से अभी तक फरार था. पुलिस ने बुधवार को ही उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. उसमें चेतावनी लिखी गई थी कि अगर उसने 48 घंटे में सरेंडर नहीं किया तो पुलिस उसके घर और संपत्ति को कुर्क कर लेगी. इसी के बाद उसने शाम को पुलिस समक्ष सरेंडर कर दिया.
 
दिलदहला देने वाले हाजीपुर कांड का मुख्य आरोपी सतीश यादव देर शाम खुद महनार SDPO के कार्यालय पहुंचा और वहां उनके समक्ष सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उसके साथी चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अभी भी एक आरोपी विजय पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

आपको बता दें कि चांदपुरा OP के रसूलपुर हबीब गांव में बीती 30 अक्टूबर को गांव के 3 लड़कों सतीश, चंदन और विजय ने 20 वर्षीय गुलनाज परवीन के साथ छेड़छाड़ की थी. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो तीनों दरिंदों ने लड़की पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया था. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

देखें: आजतक LIVE TV

लड़की को गंभीर हालत में पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वो बेगुनाह लड़की 15 दिन तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही. लेकिन 15 नवंबर को वो जिंदगी की ये जंग हार गई और उसने दम तोड़ दिया. तभी से पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया था. इस मामले में स्थानीय चांदपुरा के थाना प्रभारी को गंभीर लापरवाही के आरोप पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस ने पहले चंदन नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दो आरोपी फरार थे. जिनमें से मुख्य आरोपी सतीश यादव ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. अब पुलिस विजय की तलाश में जुटी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement