मनसुख केस की जांच अहमदाबाद तक पहुंची, 14 सिम देने वाला शख्स हिरासत में

एंटीलिया केस से जुड़े मनसुख हिरेन की हत्या मामले में मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. मुंबई पुलिस के ATS की जांच गुजरात तक पहुंच चुकी है. एटीएस ने सोमवार को एक शख्स को हिरासत में लिया जिसने मनसुख हिरेन मामले में 14 सिम मुहैया कराये थे. इस शख्स से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
अहमदाबाद में एक शख्स से हो रही पूछताछ (फाइल फोटो-PTI) अहमदाबाद में एक शख्स से हो रही पूछताछ (फाइल फोटो-PTI)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • 14 सिम कार्ड्स की गुत्थी सुलझाने में जुटी एटीएस
  • एक शख्स को मुंबई एटीएस ने लिया हिरासत में
  • कस्टडी में लिए गए शख्स से हो रही है पूछताछ

एंटीलिया केस से जुड़े मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. मुंबई पुलिस के ATS की जांच गुजरात तक पहुंच चुकी है. एटीएस ने सोमवार को एक शख्स को हिरासत में लिया जिसने मनसुख हिरेन मामले में 14 सिम मुहैया कराये थे. इस शख्स से पूछताछ की जा रही है.

असल में, मनसुख हिरेन हत्या केस में मुंबई एटीएस की एक टीम अहमदाबाद पहुंची थी. हत्या में इस्तेमाल सिम कार्ड अहमदाबाद से खरीदे और एक्टिव किए जाने की जानकारी मिली थी. 

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मनसुख हिरेन की हत्या से पहले पांच सिम कार्ड अलग-अलग नाम से ख़रीदे गए थे. ये सिम अहमदाबाद से ख़रीदे गये थे. सचिन वाजे को जब गिरफ़्तार किया गया था तब इन्हीं पांच में से एक सिम कार्ड वो इस्तेमाल कर रहे थे. इसी की जांच को लेकर मुंबई एटीएस की टीम अहमदाबाद पहुंची है.

मुंबई पुलिस ने मनसुख हिरेन हत्या केस में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उस में से नरेश धोरे ने पुलिस में बयान दिया था कि मनसुख की हत्या से पहले 5 सिम कार्ड अलग अलग नाम से अहमदाबाद से खरीदे गये थे. मुंबई एटीएस ये जांच कर रही है कि ये 5 सिम कार्ड किस के नाम पर लिए गये हैं. इन सिम कार्ड को क्या किसी के आईडी कार्ड पर खरीदा गया है या फिर दुकानदार को धमका कर लिए गये हैं. इसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement