वो मोबाइल बताओ, जिससे मैं साबरमती जेल के अंदर से बात करता था..., अतीक ने पुलिस से ही कर डाले काउंटर सवाल

Atiq Ahmed: अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ उत्तर प्रदेश पुलिस की रिमांड पर हैं. बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है. लेकिन माफिया डॉन अतीक अहमद की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही. पता चला है कि रिमांड के दौरान अतीक अहमद उल्टा पुलिस से ही सवाल पूछने लगा और कोई भी जवाब ढंग से नहीं दे रहा.

Advertisement
अतीक ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. (फाइल फोटो) अतीक ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज ,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस रिमांड पर चल रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की हेकड़ी और अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. रिमांड के दौरान अतीक अहमद उल्टा पुलिस से ही सवाल पूछने लगा कि उसका वो मोबाइल कहां है? जिससे वह साबरमती जेल के अंदर से बात कर रहा था. अतीक का कहना था कि अगर जिस किसी मोबाइल से वो और अशरफ बात करते थे, तो वह मोबाइल उसे दिखा दिया जाएगा तो सारे सवालों के जवाब दे देगा. 

Advertisement

पुलिस पूछताछ के दौरान अतीक अहमद ने कहा, हमारे खिलाफ सारे सबूत झूठे हैं. पुलिस ने गढ़े हैं. बेसिर पैर की कहानी बनाकर पुलिस ने मेरे परिवार का नाम घसीट दिया. मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर अतीक अहमद का बोलना था कि पुलिस के सामने चाहे जिससे जो कुबूलवा लो, सच्चाई तो अदालत के सामने इंसान बोलता है.

सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रहे अतीक-अशरफ

पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की पूछताछ में अतीक और उसके भाई अशरफ ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. हर सवाल पर अतीक अहमद और अशरफ ने एक ही जवाब दिया, हमें नहीं मालूम हम तो जेल में बंद थे. 

अशरफ ने भी अकड़ में दिया जवाब 

वहीं, बरेली जेल में असद की मुलाकात पर अशरफ ने कहा, वह मेरा भतीजा था. मेरे जिगर का टुकड़ा था. क्या वह अपने चाचा को मिलने नहीं आ सकता?

Advertisement

बेटे के मारे जाने के बाद अतीक ओढ़ ली चुप्पी 

अब तक की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अतीक अहमद और अशरफ से साथ ही पूछताछ की गई. उधर, बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक ने ज्यादा बातचीत करना बंद कर दिया है.  

बेटे का चेहरा न देख सका अतीक

वहीं, एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. अतीक के जनाजे में रिश्तेदारों की भारी भीड़ पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच असद को दफन किया गया. शव पहुंचने से पहले ही वहां बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हो गईं. वो असद कदे जनाजे में शामिल होना चाहती थीं. लेकिन पुलिस ने सिर्फ रिश्तेदारों और करीबियों को ही इजाजत दी है. लेकिन पुलिस कस्टडी में चला रही अतीक और उसकी फरार बीवी शाइस्ता परवीन बेटे का आखिरी बार मुंह तक नहीं देख सके.

नहीं मिल पाई जनाजे में जाने की इजाजत

हालांकि, अतीक अहमद ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने बेटे असद का शव देखने और जनाजे में शामिल होने के लिए बीते दिन यानी शुक्रवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दायर की थी. लेकिन शुक्रवार को जिला अदालत में आंबेडकर जयंती पर अवकाश होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. 

Advertisement

वहीं, आज शनिवार को असद और गुलाम के शव भारी सुरक्षा के बीच झांसी से प्रयागराज लाए गए. इसके बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में उनके रिश्तेदारों को बुलाकर कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों शवों को दफन करवा दिया. 

झांसी में हुआ था एनकाउंटर

बता दें कि 13 अप्रैल को झांसी में यूपी STF के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अन्य आरोपी गुलाम की गोली लगने से मौत हो गई थी. यह घटना उस समय हुई जब अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेशी हो रही थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement