आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बोले NCB के अधिकारी- हमारा ऑपरेशन अभी जारी, कई पहलू खंगाले जाने बाकी

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. एनसीबी ने इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
आर्यन खान और समीर वानखेड़े आर्यन खान और समीर वानखेड़े

मुस्तफा शेख / अरविंद ओझा

  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार
  • समीर वानखेड़े बोले- हमार ऑपरेश अभी जारी

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. एनसीबी ने इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने रविवार को बताया है क अभी मामले में जांच चल रही है और कई पहलुओं को खंगाला जाना बाकी है. 

Advertisement

मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, ''इस मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. उनका मामले में जांच चल रही है. पूरा मामला सबसुडिश है. कई पहलू खंगाले जाने बाकी हैं. जांच में कई चीजों पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी उस क्रूज पर ड्रग्स कंजम्पशन के लिए और सप्लाई के लिए लाए गए थे. गिरफ्तार आठ लोगों में से तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है, जबकि बाकी पांच लोगों को कल में पेश किया जाएगा.  

उन्होंने आगे कहा कि एनसीबी की अभी कार्रवाई जारी है. कई जगहों पर एक्शन हो रहा है. एजेंसी ड्रग्स पैडलर को पकड़ने की कोशिश जारी रख रही है. हमारा ऑपरेशन अभी जारी है. बता दें कि शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. एजेंसी को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने का पता चला था, जिसके बाद अधिकारी भेष बदलकर शामिल हुए थे. 

Advertisement

एनसीबी की छापेमारी में कई लोगों को पकड़ा गया था. इसमें सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का था. आर्यन को एनसीबी के दफ्तर पूछताछ के लिए लाया गया था, जहां रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आर्यन को अन्य दो के साथ कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर एजेंसी को एक दिन की कस्टडी मिल गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement