40 तोले सोने पर भारी पड़ा इस पुलिसवाले का ईमान

दिल्ली पुलिस के एक जवान ने ईमानदारी की मिसाल कायम कर दी. जी हां, एक चोर सोने के गहने लेकर भाग रहा था. रास्ते में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान संदीप को उस पर शक हुआ. उन्होंने तलाशी ली तो, चोर के पास 40 तोले सोने मिले. पकड़े जाने के डर से चोर ने संदीप को गहने देने का लालच दिया, लेकिन उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
चोर से बरामद किए 40 तोले सोने चोर से बरामद किए 40 तोले सोने

मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

दिल्ली पुलिस के एक जवान ने ईमानदारी की मिसाल कायम कर दी. जी हां, एक चोर सोने के गहने लेकर भाग रहा था. रास्ते में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान संदीप को उस पर शक हुआ. उन्होंने तलाशी ली तो, चोर के पास 40 तोले सोने मिले. पकड़े जाने के डर से चोर ने संदीप को गहने देने का लालच दिया, लेकिन उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अनिंनदर नामक चोर करनाल के एक गांव से गहने चुराकर दिल्ली की तरफ आ रहा था. दिल्ली की सीमा में आते ही दिल्ली पुलिस के जवान संदीप कुमार ने शक के आधार पर उसे रोका और पूछताछ की तो वो घबराने लगा. इसके बाद संदीप ने उसका बैग चेक किया, तो उसमें एक पोटली मिली. पोटली में 40 तोले सोने रखे हुए थे.

पुलिस द्वारा पकड़े जाने और माल बरामद होने के डर से चोर ने सिपाही संदीप कुमार को इस बात का लालच दिया कि वह गहने रखकर उसे जाने दे. लेकिन संदीप लालच में नहीं आए. उन्होंने तुरंत आलाधिकारियों को फोन करके इसकी जानकारी दी. शुरूआत में चोर ने अपना नाम अर्जुन बताया, लेकिन उसके पास मिले आधार कार्ड पर अनिंनदर लिखा था.

डीसीपी ओमवीर बिश्नोई ने बताया कि चोर ने हमारे सिपाही को लालच दिया, लेकिन ईमानदारी का परिचय देते हुए सिपाही ने उसे हिरासत में ले लिया गहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने करनाल के थानों में फोन किया, तो पता चला कि करनाल के एक गांव से चोरी करके अनिंनदर भागा था. करनाल पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement