Delhi: रेप पीड़िता ने मारी थी आरोपी की मां को गोली, Video सामने आया

Delhi Crime: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रेप पीड़िता ने आरोपी की मां को गोली मारी थी. शनिवार को हुई घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आ गया है. हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने गोली मारने वाली नाबालिग लड़की को पकड़ लिया था.

Advertisement
नाबालिग से पिस्तौल छुड़ाता हुआ शख्स. नाबालिग से पिस्तौल छुड़ाता हुआ शख्स.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिल्ली के भजनपुरा में एक महिला को शनिवार शाम गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. अब इस मामले में एक 16 साल की लड़की को पकड़ा गया है. 

पुलिस के मुताबिक, वारदात शनिवार शाम साढ़े 5 बजे के करीब की है. पुलिस को एक पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली कि भजनपुरा में एक महिला को गोली मारी गई है. देखें Video:-

Advertisement

पुलिस को शुरुआती तौर पर पता चला कि 16 साल की एक लड़की ने गोली मारी है. वारदात के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद नाबालिग लड़की को पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. उधर, घायल महिला को अस्पताल के लिए रेफर किया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. 

वहीं, गोली चलाने वाली नाबालिग से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि महिला को गोली मारने वाली लड़की रेप पीड़िता है. घायल महिला के बेटे पर उस लड़की से रेप करने का आरोप है. फिलहाल मामला अदालत में चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement