कुछ समय पहले हैदराबाद के पास दिशा गैंगरेप मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अब फिर से ऐसे ही एक हाइवे के पास अंडर ब्रिज के नीचे एक 25 से 30 साल उम्र की महिला की निर्वस्त्र डेडबॉडी मिली है. यह सनसनीखेज मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का है.
रंगारेड्डी जिले में मंगलवार को सायराबाद पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले अंडरब्रिज के नीचे एक महिला की लाश मिली है जिसकी उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है.
महिला का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है. माना जा रहा है कि उसकी हत्या कहीं और हुई है, बॉडी को यहां लाकर डाला गया है.
महिला के शरीर पर कपड़े नहीं मिले लेकिन हाथ में सोने की चूड़ियां, सोने की अंगूठी, गले में सोने का हार था. इसलिए माना जा रहा है कि यह हत्या लूट के लिए नहीं हुई है. महिला के सिर पर बड़े पत्थर से वार किया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. (Demo Photo)
पुलिस ने इस माममले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है.आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आसपास के थानों में कोई मिसिंग कंप्लेंट तो दर्ज नहीं हुई है.
इस बारे में डीसीपी शम्शाबाद एन प्रकाश रेड्डी ने बताया कि हाइवे के अंडर ब्रिज के नीचे जो बॉडी मिली है, उसमें रेप की आशंका दिख रही है. आसपास के थानों में पता किया जा रहा है कि कोई मिसिंग कम्प्लेंट तो दर्ज नहीं हुई है. आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज भी तलाशा जा रहा है. इसके लिए टीम बना दी गई है. (Demo Photo)
बता दें कि इससे पहले देश भर में चर्चित हुए मामले में 27 नवंबर की रात एक महिला डॉक्टर को दरिंदों ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था. शराब पीते हुए आरोपियों ने डॉक्टर को स्कूटी पार्क करते हुए देखा और दरिंदगी का प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने दिशा की मदद का बहाना बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया था. दरिंदों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम देकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर दिशा को नेशनल हाइवे-44 पर अंडरपास के पास जला दिया था. इस घटना ने देश को हिला कर रख दिया था. बाद में चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे. (दिशा केस की फाइल फोटो)