उत्तर प्रदेश के शामली में तीन युवकों को अवैध तमंचों के साथ टिकटॉक वीडियो बनाना भारी पड़ गया. इन तीन युवकों ने तमंचों के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है और तीनों युवकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
(Photo Aajtak) इस वीडियो में एक युवक पिस्टल लहराता हुआ दिखाई दे रहा था तो दूसरे वीडियो में दो युवक अलग तमंचे लेकर दिखाई दे रहे थे. दोनों ही वीडियो में गाना बजाया जा रहा था. तीनों युवक हाथों में पिस्टल और तमंचे लेकर नाचते और गाना गाते हुए दिखाई दे रहे थे. इलाके में यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया था. जैसे ही इस वीडियो के बारे में पुलिस को पता चला तुरंत एक्शन लिया.
(Photo Aajtak)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को जानकारी मिली कि तीन युवकों ने टिकटॉक पर अवैध हथियार हाथ में लहराते हुए वीडियो बनाया है. इस वीडियो का संज्ञान लेकर उसकी जांच की गई और आरोपियों की पहचान की गई. रविवार को तीनों युवकों की पहचान आरिफ निवासी मोहल्ला सरवरपीर, विशाल और शौकीन निवासी नौकुआं रोड शामली के रूप में हुई.
(Photo Aajtak) दबिश देकर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो तमंचे और एक अवैध 32 बोर वाली पिस्टल बरामद हुई. कोतवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है. दरअसल, यह तीनों युवक फिल्मी गानों पर नाचते हुए अवैध हथियारों के साथ टिकटॉक के लिए वीडियो बना रहे थे.
(Photo Aajtak) पुलिस का कहना है कि इस तरह के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं. लेकिन युवाओं में टिकटॉक वीडियो बनाने का जुनून कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
(Photo Aajtak)