पुलिस ने एक सेक्स रैकेट चला रहे ठिकाने पर रेड मारी तो वहां के स्थानीय लोगों ने भी रैकेट चला रहे लोगों पर धावा बोल दिया. इस भगदड़ की वजह से एक युवती ऊपरी मंजिल से कूद गई, जिसकी नीचे गिरने के बाद तड़पते हुए मौत हो गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. (Demo Photo)
वाराणसी पुलिस की उस समय एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जब सेक्स रैकेट की
सूचना पर एक मकान पर छापेमारी और सेक्स रैकेट पर क्षेत्रीय लोगों के धावा
बोलने के दौरान मची भगदड़ के चलते एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में
छत से गिरने से मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट वाली जगह से 4
महिलाओं और कुछ पुरुषों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही मकान मालिक को भी
हिरासत में लेकर पूछताछ की. सेक्स रैकेट वाली जगह से विदेशी महिलाओं के
वीजा भी मिले हैं.
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के पहाड़िया चौकी अंतर्गत संजय नगर कॉलोनी
में स्थित एक मकान में पिछले कई दिनों से मिल रही सेक्स रैकेट में सूचना पर
और इलाके के लोगों द्वारा सेक्स रैकेट वाली जगह पर धावा बोल देने के बाद
पुलिस ने देर रात छापेमारी की.
इसके बाद मचे हड़कंप और सेक्स रैकेट की सूचना वाले मकान से जमीन पर किसी के
गिरने की आवाज हुई. इसके बाद पुलिस ने एक युवती को तड़पते हुए पाया. तुरंत ही युवती को नजदीकी जिला दीनदयाल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. (Demo Photo)
वहीं, घटना से काफी देर के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से मकान में अवैध रूप से गतिविधियों और सेक्स रैकेट का सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई के दौरान एक महिला मृत पाई गई. मौके से 4 महिलाओं और 3 युवकों और मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया. (Demo Photo)
एसएसपी ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी मिला है और
कई विदेशी युवतियों के वीजा भी मिले है. इससे पता चलता है कि यहां विदेशी
महिलाओं का भी आना-जाना था. (Demo Photo)
एसएसपी ने बताया कि मृतका के अलावा एक अन्य महिला भी घायल हुई है, जो खतरे से बाहर है और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.