Advertisement

जुर्म

यूपी पुलिस पर आरोप, मोबाइल चोरी की शिकायत करने वाले को बेरहमी से पीटा

अकरम खान
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक को अपना मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपना भारी पड़ गया. युवक और उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस चौकी के अंदर उल्टा युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई हैं. पिटाई के दौरान युवक की कमर की हड्डी में गंभीर चोट लगी है.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी की पुलिस चौकी नगला पटवारी इलाका निवासी आमिर अपने परिवार के साथ रहता है.  उसका आरोप है कि उसके भाई का मोबाइल कुछ लोगों ने चोरी कर लिया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी युवकों ने मोबाइल वापस करने का भरोसा दिलाया. दोनों पक्षों में मोबाइल को लेकर बातचीत हो रही थी. तभी किसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित पक्ष ने मारपीट करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस चौकी नगला पटवारी ले गए.

(Photo Aajtak) 

  • 3/5

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस चौकी के अंदर पीड़ित आमिर को अंदर बुलाया गया और एक महावीर नाम के सिपाही द्वारा आरोपी का पक्ष लेते हुए मारपीट शुरू कर दी.  इस दौरान आमिर की कमर में गंभीर चोट आ गई. आमिर का पुलिस पर यह भी आरोप है कि उससे इस दौरान सिपाही ने अशोभनीय कृत्य करने के लिए भी बाध्य किया.  फिलहाल पीड़ित का उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. 

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि क्वार्सी थानाक्षेत्र के नगला पटवारी चौकी निवासी युवक आमिर के द्वारा एक वीडियो वायरल करने का मामला संज्ञान में आया है. जिसमें उसने पुलिस के खिलाफ आरोप लगाए हैं.  पीड़ित आमिर के द्वारा ये जानकारी प्रकाश में आई है कि वह दो युवकों को पुलिस चौकी पर लाया था जिन पर मोबाइल चोरी का आरोप था.  बावजूद इसके शिकायतकर्ता के विरुद्ध ही मारपीट करने पर कॉन्स्टेबल राजेश मावी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.  जबकि इस घटना में शामिल चौकी इंचार्ज अतुल कुमार यादव पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. 

(Photo Aajtak)

  • 5/5

मामले को बढ़ता देख पुलिस एक्शन के नाम खानापूर्ति कर रही है. एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है. जबकि चौकी इंचार्ज अमित यादव जो मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं उनके खिलाफ किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन स्थानीय लोग लगातार पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

(Photo Aajtak)

Advertisement
Advertisement