दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही सहयोगी पर ऐसा आरोप लगाया है जिससे पूरा पुलिस महकमा हिल गया है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने एक सिपाही पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.
महिला पुलिसकर्मी के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले की जांच साइबर क्राइम टीम को सौंप दी है.
पीड़ित महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक एक केस की जांच के लिए बनाए गए वीडियो को मालखाने से निकाल कर आरोपी सिपाही ने फर्जी आईडी के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार आरोपी सिपाही के पास यह अश्लील वीडियो कहां से आया और उसने इसे सोशल मीडिया पर क्यों शेयर किया.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों पर नजर रख रही है. वीडियो को शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.