Advertisement

जुर्म

रक्षा बंधन मनाने आई छोटी बहन का बड़े भाई ने कर दिया कत्ल

खेमराज दुबे
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के श्योपुर में चार दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन किया. इस खुलासे में हैरान कर देने वाली बात सामने आई. जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया. छोटी बहन का कत्ल उसके ही बड़े भाई ने कर दिया. इस हत्या में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

दरअसल राखी मनाने मायके आई एक नवविवाहिता के कत्ल का पर्दाफाश हुआ तो हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई और छोटी भाभी ही निकले. क्योंकि मृतका को दोनो के अवैध संबंधों का पता चल गया था.  जिसे छुपाने बड़े भाई ने अपनी प्रेमिका छोटे भाई की पत्नी के साथ मिलकर बहन को मौत के घाट उतार दिया.

(Photo Aajtak)

  • 3/5

30 जुलाई की सुबह लक्ष्मणपुरा गांव में रक्षाबंधन मनाने सबलगढ़ से अपने मायके आई नवविवाहिता कविता की लाश पुलिस को घर के बाहर जाली हुई मिली थी. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था. लेकिन जब पुलिस ने गहराई से इस मामले की तफ्तीश शुरू और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है.

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

इस मामले को आरोपियों द्वारा आत्महत्या का बनाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन पुलिस की जांच के सच सबके सामने आ गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आस-पड़ोस के लोगों के इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.

(Photo Aajtak)

  • 5/5

पुलिस ने मृतका के बड़े भाई और छोटे भाई की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो वो दोनों टूट गए और सारी कहानी उगल डाली.  कविता ने एक रात पहले अपने बड़े भाई मातादीन और छोटे भाई की पत्नी को आपत्तिजनक हालात में देख लिया.  तो दोनों ने मिलकर उसका गला घोंटा और मौत के बाद मिट्टी का तेल छिड़कर उसके शव को जलाकर मामले को आत्महत्या का बनाने की पूरी कोशिश की थी.

(Photo Aajtak)

Advertisement
Advertisement