Advertisement

जुर्म

शादीशुदा थानेदार पहुंचा प्रेमिका के घर, बोला- बेटी की शादी मुझसे करा दो

aajtak.in
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • 1/7

पंजाब से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पुलिस का एक शादीशुदा थानेदार अपनी प्रेमिका की शादी की खबर सुनकर उसके घर पहुंच गया. घर में जबरदस्ती घुसकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां तक दे डालीं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

यहीं नहीं, गुस्से में थानेदार ने प्रेमिका के परिवारवालों के साथ धक्का-मुक्की भी की. प्रेमिका के परिवारवालों ने उसे पकड़कर थाना गोइंदवाल साहिब के हवाले कर दिया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केस दर्ज कर आरोपी थानेदार को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, लेकिन थानेदार को ये मंजूर नहीं था. थानेदार नहीं चाहता था कि उसकी शादी कहीं और हो. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

जानकारी के मुताबिक हरपाल सिंह पुलिस चौकी मौशहरा पन्नुआं में चौकी इंचार्ज एएसआई के पद पर तैनात है. हरपाल सिंह के प्रेम संबध थाना गोइंदवाल साहिब में बौर ऑपरेटर तैनात कांस्टेबल से चल रहे थे. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/7

प्रेमिका के घरवाले हरपाल सिंह से अपनी बेटी से शादी नहीं कराना चाहते थे क्योंकि वो पहले से शादीशुदा है और उसका पांच साल का बेटा भी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

प्रेमिका के घरवालों का कहना है कि रात 9 बजे अचानक से हरपाल सिंह घर में जबरदस्ती घुस आया और घर में घुसते ही उसने प्रमिका के घर वालों को धमकाना शुरू कर दिया. यहीं नहीं उसने प्रमिका के पिता को धमकी देते हुए कहा कि प्रेमिका की शादी कहीं और नहीं करवाएं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

साथ ही आरोपी ने लड़की के परिवारवालों से कहा कि वो लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. इस दौरान आरोपी ने लड़की के घरवालों से धक्का-मुक्की भी की. प्रमिका के घरवालों ने किसी तरह हरपाल सिंह को पकड़कर कर पुलिस के हवाले किया और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement