हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. हैदराबाद की घटना के बाद आजतक की टीम पीड़िता के घर गई और उनकी माता-पिता और इकलौती बहन से बातचीत की. पीड़िता के परिवार वालों ने घटना की रात की जो आपबीती बताई वो रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
पीड़िता के पिता ने आजतक से बात करते हुए बताया कि जिस रात को उनकी बेटी से रेप और हत्या हुई उस दिन वो कोल्हापुर गए हुए थे. पीड़िता ने घटना के पहले उनसे फोन पर बातचीत की थी और वो अपनी छोटी बहन और मां से फोन पर संपर्क में थी. फोन स्विच ऑफ होने के पहले पीड़िता ने अपनी बहन को कहा था कि वो थोड़ी देर में घर आएगी और उनके लिए फल काट कर रखना.
पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि जब पीड़िता घर नहीं आई तो वो वापस हैदराबाद पहुंचे. उनकी छोटी बेटी अपने दोस्तों के साथ बहन को खोजने निकली थी. लेकिन उसका पता नहीं चला. बेटी को खोजते हुए दो बज गए थे. हम जब शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे लेकिन यहां वहां पुलिस वाले घुमाते रहे. शिकायत दर्ज नहीं की. यहां तक कि पुलिस वालों ने यह तक कह दिया था कि तुम्हारी बेटी किसी के साथ घूमने गई है.
पीड़िता के पिता ने आगे बताया कि हमने पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनाई लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद काफी देर बाद पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज करवाई. उन्हें बेटी के बारे में पता लगा लेकिन अगले दिन पुलिस वालों ने बताया कि उनकी बेटी का जला हुआ शरीर मिला है.
जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमने देखा कि बेटी की बॉडी पूरी तरह जली हुई है. उसका चेहरा भी बिगड़ा हुआ था, फिर लॉकेट और कपड़े देखकर हम पहचान गए कि वो हमारी बेटी का शरीर है.
वहीं, पीड़िता की बहन ने बताया कि मेरी बहन ने मुझे फोन करके बताया कि गाड़ी पंक्चर हो गई. कुछ लोग उसके साथ हैं और वो उसकी गाड़ी ले जा रहे हैं. उन्हें डर भी लग रहा है. इसके बाद जब वो घर नहीं लौटी तो मैं अपने दोस्तों के साथ उसे खोजने के लिए निकली. फिर उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.
हद तो तब हो गई जब पीड़िता की बहन पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस वालों ने यह तक कह दिया कि यदि तुम्हारी बहन 100 नंबर पर फोन करती तो जिन्दा बच जाती. जब हमने बहन का जला हुआ शव देखा तो हमें कई दिनों तक नींद नहीं आई.
पीड़िता की बहन ने यह भी बताया कि जब खोजने के बाद भी नहीं मिली तो उन्होंने पिता को बताया. इसके बाद परिवार वालों ने जब 100 नंबर पर फोन किया तो रिकार्डेड मैसेज आया कि एक दबाइए, दो दबाइए. इसके बाद जब पुलिस से संपर्क हुआ तो उन्होंने पहले आधार कार्ड का नंबर पूछा और फिर शिकायत लिखी.
वहीं, पीड़िता की मां ने कहा कि जैसे उनकी बेटी को दरिंदों ने जलाया है वैसे ही आरोपियों को भी जिन्दा जलाया जाए. उनके पिता का भी कहना है कि क़ानून मजबूत करने से कुछ नहीं होगा, जब तक कि वो जमीनी स्तर पर लागू ना किया जाए. उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
पिता ने बताया कि वो बहुत होनहार लड़की थी. उसने अपने सारे सपने पूरे कर लिए थे. उसने रोजाना 14-14 घंटे पढ़ाई की. उसने 5 साल डॉक्टरी की पढ़ाई की. उसने सर्विस कमीशन की परीक्षा पास और 3 साल नौकरी की.
पिता ने अपनी बेटी के बारे में बताया कि वह अब उसकी शादी की तैयारी में थे और 2-3 महीने में उसकी शादी करने की योजना थी. साथ ही वह पीजी करने की तैयारी में जुटी थी लेकिन वह शादी के बाद पीजी करने वाली थी. वो जो चाहती थी, हमने उसे पूरा करने में मदद की. बेटी की चाहत पूरा करना हमारा फर्ज होता है.