एक कपल की 11 साल पहले शादी हुई लेकिन दो महीने बाद ही पत्नी के किसी और से अवैध संबंध बन गए. पति ने कई बार मना किया पर वह नहीं मानी. एक दिन उसकी बेटी ने कहा कि पापा, आपके जाने के बाद मम्मी वीडियो कॉल पर उस लड़के से बात करती है तो पति का धैर्य समाप्त हो गया. उसने 25 हजार रुपये में सुपारी देकर अपनी पत्नी का मर्डर करवा दिया. यह सनसनीखेज घटना बिहार के गया जिले की है.
गया के कोयरीबारी मोहल्ले में रहने वाले अनिल कुमार की शादी डेल्हा के खरखरा में महेंद्र प्रसाद की बेटी शोभा कुमारी से 11 साल पहले हुई थी लेकिन पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध था जिसका पति विरोध किया करता था.
जब वह नहीं मानी तो पति ने 25 हजार रुपये सुपारी देकर पत्नी की हत्या करा दी. बता दें कि पिछले 17 अप्रैल 2019 से अचानक लापता शोभा की खोजबीन उसके परिजन करने लगे. लावारिस अवस्था में पुलिस ने 18 मई 2019 को शव बरामद किया था. उसके बाद शोभा के परिजनों ने 25 मई को अपने दामाद पर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन्स थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
वहीं, दूसरी तरफ पति ने अपराधियों से पत्नी की हत्या कर शव के चेहरे को छिपाने के लिए पूरे शरीर पर केमिकल छिड़क डाला था. गया के विष्णुपद थाना पुलिस ने शव को लावारिस अवस्था में बरामद किया था. शव की पहचान न होने पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया था. उसके बाद पुलिस द्वारा सभी थाने में लावारिस शव की क्षत-विक्षत फोटो को सर्कुलेट किया गया. बाद में मृत शोभा के परिजनों ने पहचान की. (Demo Photo)
आरोपी अनिल कुमार ने बताया कि शादी के 2 महीने के बाद से ही मेरी पत्नी का एक लड़के से अवैध संबंध था. बहुत बार इसको लेकर अपनी पत्नी को मना भी किया था मगर वह नहीं मानी. (Demo Photo)
एक बार मेरी बेटी ने बताया कि पापा आप जब घर पर नहीं रहते हैं तो मम्मी उस लड़के से वीडियो कॉल कर के बात करती है और आप जब घर आ जाते है तो बात करना बंद कर देती है. मैंने अपनी पत्नी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी तो अपने दोस्त के साथ मिलकर सजिश कर पत्नी की हत्या करवा दी.
गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पत्नी का अवैध संबंध किसी लड़के से था. उसी बात को लेकर पति अनिल कुमार ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई थी जिसका बाद में पति ने खुद खुलासा भी किया.