एक पिता ने सुपारी देकर अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. करीब 20 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है. राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा कस्बे के पंकज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, एक आरोपी अभी तक फरार है. गिरफ्तार 5 आरोपियों में से एक मृतक पंकज का पिता भी शामिल है. गौरतलब है कि बीती जनवरी के आखिरी सप्ताह में मृतक पंकज का शव अधजली अवस्था में पिंडवाड़ा से करीब 50 किलोमीटर दूर वालोरिया इलाके के जंगली क्षेत्र में बरामद किया गया था. पुलिस ने पंकज की हत्या में शामिल 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी तक फरार है. (Demo Photo)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पंकज के पिता प्रवीण ने सिरोही कोतवाली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट देकर यह बताया था कि उसका बेटा पंकज 21 जनवरी की शाम से लापता है. उसके फोन पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. पंकज सिरोही शहर की एक ट्रैवल्स ऑफिस में प्राइवेट नौकरी करता था और ड्यूटी खत्म कर अपने घर पिंडवाड़ा के लिए निकला था. (Demo Photo)
पंकज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के अगले ही दिन 23 जनवरी को जिले के रोहिडा थाना इलाके के वालोरिया गांव के जंगली क्षेत्र में एक अधजली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचती है. मौके पर तफ्तीश के बाद पंकज के पिता प्रवीण को बुलाया जाता है, जहां पंकज का पिता प्रवीण उस अधजली लाश को पंकज की लाश के रूप में शिनाख्त करता है.
यह तय हो जाने के बाद कि 21 जनवरी को सिरोही से पिंडवाड़ा अपने घर आते वक्त लापता हुआ और पंकज अब मर चुका है, पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ती है. मामले की गंभीरता और अपराध की क्रूरता देख पुलिस वारदात से जुड़े तथ्यों को इकट्ठा करने के लिए एफएसएल और साइबर टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर देती है. साथ ही अपने मुखबिरों के नेटवर्क को भी एक्टिव कर वारदात से जुड़ी हर खबर पर निगाह रखना शुरू कर देती है.
इसी दौरान पुलिस को अपने एक मुखबिर से खबर मिलती है कि पंकज का पिता प्रवीण, पंकज की गुमशुदगी के 2 दिन पहले वारदात वाले इलाके के पास रोहिडा में एक युवक से मिला था. पुलिस को मिली यह टिप बड़े काम की ओर चौंकाने वाली थी क्योंकि पुलिस का ध्यान अभी तक हत्या के इस एंगल तक नहीं गया था.
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस का काम आसान हो गया था और उसे अब इन जानकारियों की कड़ियां आपस में जोड़नी थी. इसके लिए पुलिस की सायबर सेल ने कॉल डिटेल, नेटवर्क और लोकेशन की डिटेल खंगाल कर अहम सुराग जुटा लिए. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में जो जानकारी सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली थी क्योंकि इस अपराध में सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि खुद मृतक पंकज का पिता प्रवीण ही था. उसने ही अपने बेटे पंकज के मर्डर का कांट्रेक्ट सवा लाख रुपये में कुछ युवकों को दिया था.
तमाम सुराग मिलने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े सभी अभियुक्तों पर शिंकजा कसना शुरू किया. पुलिस की जांच में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पंकज उसे धमकाता था और कई बार उसने गला दबाने की कोशिश भी की. आरोपी पिता ने इसके साथ ही इस वारदात में जुड़े अन्य 5 लोगों का नाम भी बता दिया.
पुलिस ने बताया कि पंकज जैसे ही अपनी ड्यूटी खत्म कर पिंडवाड़ा पहुंचा. वहां घर से पहले एक चौराहे पर आरोपी पिता उसका इंतजार कर रहा था. पंकज के पहुंचने के बाद अन्य आरोपी एक जीप लेकर आए. पंकज का पिता पंकज के साथ उस जीप में बैठ गया. वहां से वो सब उदयपुर रोड की तरफ रवाना हो गए. पंकज का पिता रास्ते में ही उतर गया. उसके बाद अन्य आरोपियों ने गमछे से पंकज का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को वालोरिया के जंगली क्षेत्र में ले जाकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. (Demo Photo)
फिलहाल इस वारदात के खुलासे के बाद इस जघन्य हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों में से 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं जिन्हें पुलिस कोर्ट में पेश कर इनकी पुलिस कस्टडी मांगेगी. पुलिस हत्या से जुड़े कुछ और अहम पहलुओं पर पूछताछ करेगी और फरार आरोपी की तलाश भी करेगी. (Demo Photo)
आईजी जोधपुर रेंज सचिन मित्तल ने बताया कि पप्पूराम गरासिया, शंभूराम गरासिया और नोकाराम गरासिया को हमने गिरफ्तार किया जिनसे गहन पूछताछ हुई. इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्या का कारण उसका बाप बता रहा है कि बाप-बेटे की अनबन रहती थी. बेटे ने 2-3 बार उसकी गर्दन पकड़ी और उसको धमकाता था. अब अगर इनका कोई और घरेलू लड़ाई का कारण है तो यह विस्तृत पूछताछ के बाद पता चलेगा कि आखिर एक बाप को अपने ही बेटे की हत्या की नौबत क्यों आई?
आईजी ने आगे बताया कि हमने इनका जो सीडीआर एनालिसिस किया है, वो एक अहम सबूत है. उससे इनके मर्डर से पहले और बाद में कॉन्टेक्ट में रहे उन जगहों का जानकारी दर्ज है तो जो मर्डर का रूट है. उन सबकी लोकेशन मिली है जो अहम सबूत हैं. अब इनको अरेस्ट करके रिमांड पर लेकर और विस्तृत पूछताछ की जाएगी और अन्य सबूत भी इकट्ठा किये जाएंगे. इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए हैं और एक अभी फरार है. (Demo Photo)