उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शख्स ने 20 बच्चों और महिलाओं को अपने घर के अंदर बंधक बना लिया है. आरोपी शख्स की पहचान सुभाष बाथम के रूप में हुई है. मासूमों और महिलाओं को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. आरोपी शख्स के घर को पुलिस ने चारो ओर से घेर लिया है.
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि आरोपी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह जमानत पर बाहर आया था. उसके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज हैं. उसने बच्चों को जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाया था और फिर बंधक बना लिया था.
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पीवी रामाशास्त्री ने मुताबिक अगर कोई उसके घर के दरवाजे पर जाने की कोशिश करता है, तो वह देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा है. पुलिस फोर्स, क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम मौके पर
मौजूद हैं. बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कोशिश की जा रही है.
आरोपी शख्स गोलियां चलाने के साथ ही एक हैंड ग्रेनेड फेंका है. इसमें 3 पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण घायल हो गए हैं. आरोपी शख्स ने पहले विधायक और एसपी को अपने घर के गेट पर बुलाने का दबाव डाला था, लेकिन फिर वह इससे मुकर गया. फिलहाल आरोपी शख्स किसी तरह की कोई डिमांड नहीं कर रहा है.
उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर बच्चों को घर बुलाया था. इसके बाद ही उसने बच्चों को बंधक बना लिया है. मामला मासूमों की जान का है, इसलिए पुलिस प्रशासन भी उसको समझाने बुझाने का प्रयास कर रहा है. बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता और स्वैट को फर्रुखाबाद भेजा गया है.
इस मामले को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल बैठक भी बुलाई. इस बैठक में मुख्य सचिव, मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी और एडीजीपी कानून-व्यवस्था मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी ने फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी ली है. सीएम योगी खुद इस पर निगाह रख रहे हैं.
इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने एनएसजी की मांग की है. एनएसजी घटनास्थल के लिए रवाना होने की तैयारी कर रही है. गांव वाले आरोपी शख्स से बात कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी मांग नहीं बता रहा है.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बंधक बनाए गए बच्चों के परिजनों का कहना है कि आरोपी शख्स ने बर्थडे पार्टी करने की बात कहकर बच्चों को बुलाया था.