Advertisement

जुर्म

नहर में झांकते ही चौंक गए लोग, तैर रहा था न‍िर्वस्त्र मह‍िला का शव

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में सोमवार को मुंडा खेड़ा स्थित नहर में करीब 35 साल की एक महिला का शव न‍िर्वस्त्र अवस्था में तैरता मिला. जैसे ही पुल‍िस का इस घटना की जानकारी म‍िली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची.

  • 2/5

जैसे ही लोगों ने मह‍िला के न‍िर्वस्त्र शव को नहर में तैरते हुए देखा तो नहर के ऊपर लोगों का जमावाड़ा लग गया. लोग हैरान थे क‍ि आख‍िर यह शव तैरता हुआ कहां से आया है?

  • 3/5

जो लोग मौके पर मौजूद थे, उन लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुल‍िस को जैसे ही इस घटना की जानकारी म‍िली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची.

Advertisement
  • 4/5

पुल‍िस ने पहले शव पर सफेद कपड़ा डाला और फ‍िर शव को खींचकर क‍िनारे पर लेकर आए. उसके बाद शव को नहर से निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव चार-पांच दिन पुराना लगता है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हुई है.

  • 5/5

पुलिस घटना के कारण, मौत व हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है. इसके लिए वह शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम के बाद पता लगेगा क‍ि मामला क्या है?

Advertisement
Advertisement