राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक बहू ने सास की निर्मम हत्या कर दी. विधाधर नगर थाना पुलिस ने 50 साल की बुजुर्ग महिला आबिदा बानो की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाली आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पूछताछ में आरोपी बहू ने बताया कि सास आबिदा बानो आए दिन उसे परेशान करते रहती और आने-जाने पर रोक लगाती रही. इससे परेशान होकर उसने सास की हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पूछताछ में सामने आया कि मृतका बात-बात पर टोका-टाकी करने और उसकी आजादी में दखल देने से परेशान हो गई थी. तब उसने टीवी पर क्राइम पेट्रोल, सीआईडी और सावधान इंडिया जैसे सीरियल देखे और फिर इनमें से ही एक तरीका देखकर अपनी सास आबिदा बानो को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. (प्रतीकात्मक फोटो)
योजना के अनुसार, मंगलवार सुबह पति मोहम्मद इमरान और ससुर मोहम्मद इकबाल के काम पर चले जाने के बाद उसने सास के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस का उस पर किसी प्रकार का कोई शक न हो, इसके लिए उसने दो युवकों द्वारा घर में घुस कर उसकी सास की हत्या करने की कहानी बनाई लेकिन पूछताछ और जांच पड़ताल में अन्य किसी व्यक्ति की आने की कोई जानकारी नहीं मिली. इस पर शक की सुई मृतका की बहू निशा बानो पर आकर टिकी. इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने आबिदा बानो की हत्या की बात स्वीकार कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो)