Advertisement

जुर्म

देवर को हुआ भाभी से प्यार, फिर की शादी, इस बात पर कुल्हाड़ी से काटा

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक प्रेमी देवर ने पहले तो अपनी ही भाभी से शादी रचा ली और जब वो साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो देवर ने कुल्हाड़ी से काट कर अपनी भाभी की हत्या कर दी.

  • 2/5

घटना बाराबंकी के मदारपुर गांव की है, जहां कुल्हाड़ी से हुई इस हत्या के बाद दहशत फैल गई. हत्या के बाद घटनास्थल पर सिर्फ खून ही खून बिखरा नजर आ रहा था. बहू की हत्या के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.

  • 3/5

पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवर मोहन अपनी भाभी से प्यार करता था और उसके पति की मौत के बाद उससे शादी भी कर ली थी.

Advertisement
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अपनी भाभी के साथ जबरदस्ती भी किया करता था, जिसका विरोध करने पर मोहन को एक दिन इतना गुस्सा आया कि उसने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया.

  • 5/5

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने इस मामले को लेकर बताया कि आरोपी देवर मोहन अपराधी प्रवृति का है. कुछ दिनों पहले दोनों ने शादी कर ली थी और उसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement