Advertisement

जुर्म

बैंक में मदद के नाम पर किसान से लूटे 42 हजार, CCTV में कैद वारदात

सुरेश फौजदार
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/5

देश में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. बेखौफ बदमाशों ने कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं. राजस्थान के भरतपुर में स्थित एक बैंक में एक किसान अपने खाते में रुपये जमा कराने के लिए आया था. जब वह रुपये जमा कराने के लिए स्लिप भर रहा था, तभी वहां एक बदमाश आया और किसान को स्लिप भरने में मदद के नाम पर फुसलाया. उसके बाद बदमाश किसान के 42 हजार रुपये लेकर फरार हो गया जिसके बाद बैंक में हड़कंप मचा गया.

  • 2/5

ये मामला भरतपुर के भुसावर का है. किसान गोपाल सलेमपुर खुर्द गांव का रहने वाला है. किसान अपनी सरसों की फसल बेचकर एसबीआई बैंक में रुपये जमा कराने के लिए आया था. किसान ने बताया कि जब वह बैंक में रुपये जमा कराने के लिए काउंटर पर स्लिप भर ही रहा था, इतने में एक अज्ञात बदमाश वहां आया और उसने उसको फुसलाया. उसके बाद बदमाश उसके 42000 रुपये लेकर फरार हो गया. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की तस्वीरें कैद हो गईं. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

  • 3/5

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाश ने पीड़ित को अपनी बातों में उलझाकर जमा पर्ची पर रुपयों का सीरियल नंबर लिखने की बात कही और 2000 रुपये के 21 नोट छीनकर फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने बदमाश की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस के मुताबिक, बैंक के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कंधे पर बैग लटकाये हुए बदमाश है. उसके पीछे कैप लगाए हुए छोटे कद का पीड़ित किसान खड़ा है जो शक होने पर बदमाश से उलझता हुआ उसके पीछे जा रहा है. 

  • 5/5

एएसपी सुरेश कुमार खींची ने बताया कि बैंक में एक किसान रुपये जमा कराने के लिए पहुंचा था. जहां अज्ञात बदमाश ने उसको अपनी बातों में लेकर उसके 42000 रुपये लूट लिए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.


Advertisement
Advertisement