आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर लॉकडाउन में शराब न मिलने की वजह से कुछ लोगों ने हैंड सैनिटाइजर पी लिया. जिसकी वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि गुरुवार को तीन की मौत हुई थी. जबकि 6 की मौत शुक्रवार को हुई. यह घटना प्रकाशम जिले में कुरिचेदु मंडल मुख्यालय की है.
(Getty Representative Image)
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से गांवों में शराब की दुकानें पिछले दस दिनों से बंद हैं. लोगों को कहीं से भी शराब नहीं मिल रही है. इससे परेशान गांव के लोगों ने सैनिटाइजर ही पीना शुरू कर दिया. जिसके कारण यह हादसा हुआ. मरने वालों में तीन भिखारी शामिल हैं.
(Getty Representative Image) गुरुवार रात इनके पेट में अचानक तेज जलन हुई और कुछ देर के अंदर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति को दारसी में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इसके अलावा एक 28 साल के एक शख्स ने देसी शराब में सैनिटाइजर को मिलाकर पी लिया. वो अपने घर पर ही बेहोश होकर गिर गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
(Getty Representative Image) छह और लोगों को शुक्रवार तड़के अस्पताल ले जाया गया और इन सभी की भी मौत हो गई. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या इसी तरह की शिकायतों के साथ और भी लोगों को अस्पताल में ले जाया गया है या नहीं.
(Getty Representative Image) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर्स को इलाके के दुकानों से जब्त कर लिया गया है जिन्हें अब रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या ये सभी सिर्फ सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे, या कुछ और भी मिलाया गया था.
Getty Representative Image