बिहार में इस बार होली में रंगों के साथ लोगों के खून भी बहे हैं. होली के मौके पर बिहार में करीब 20 लोगों की हत्या की गई. यह सारी हत्याएं होली की आड़ में हुईं. इसमें जेडीयू का एक छात्र नेता समेत 2 कारोबारी भी हैं. सबसे ज्यादा हत्याएं पटना और नालंदा में हुईं.
पटना में होली की रात जेडीयू के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या रंजिश में कर दी गई. पटना के पटेलनगर इलाके में युवा छात्र नेता की गोली मार कर हुई इस घटना से छात्रों में काफी रोष हैं.
जेडीयू छात्र नेता को मारने की घटना में एक शख्स भी घायल है. छात्र नेता की हत्या में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं.
दूसरी तरफ पटना जिले के गोपालपुर थाने, बख्तियारपुर और बाढ़ थाना क्षेत्र में एक-एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बख्तियारपुर के लक्ष्मणपुर में ईट से मार कर एक नाबालिग कि हत्या की गई. केवल पटना जिले में पांच हत्याएं हुई हैं.
नवादा में एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसकी पत्नी को रंग लगा दिया. नवादा के वारिसलीगंज में हुई इस घटना से गांव के लोगो सदमें में हैं.
भागलपुर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या हुई तो सीवान में एक रिटायर्ड कर्मी को अपराधियों ने गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया.
बेगुसराय में अपराधियों ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव में आलू खरीदने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने तीन लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हुई और दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बेगुसराय शहर के लोहिया नगर में मजदूर की साईकिल दबंगों की बाइक से सट जाने की वजह से बाइक सवारों ने पीट-पीट कर मजदूर की जान ले ली.
गोपालगंज में बाइक से धक्का लगने पर बाइक सवार युवक ही हत्या पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मुंगेर में एक दामाद कई दिनों से लापता है. उसे खोजा जा रहा था इस दौरान जब दामाद नहीं मिला तो उसके ससुर को किसी ने गोली मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
नालंदा में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की हत्या कर दी गई. पहली घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने राजेश यादव नाम के शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी.
दीपनगर थाना क्षेत्र में महेश मिस्त्री और गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र में नीरज कुमार की हत्या कर दी गई जबकि बेना थाना क्षेत्र के चैनपुरा में मंटू कुमार को अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
आरा में होली की देर रात एक बुजुर्ग को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई.
इधर, कटिहार और समस्तीपुर में दो कारोबारियों की हत्या कर अपराधी फरार हो गए. कटिहार के मनसाही में अपराधियों ने एक किराना कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक शख्स अस्पताल में भर्ती हैं. समस्तीपुर के विभूतिपुर में अपराधियों ने मवेशी कारोबारी को गोली मारी.
सीतामढी में एक बार फिर भीड़ तंत्र का इंसाफ सामने आया. व्यवसायी को लूट कर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरकर पीट-पीट कर मार डाला. एक अपराधी भागने में सफल रहा. (सभी प्रतीकात्मक तस्वीरेंः गेटी)