यूपी के चंदौली में एक ढाबे पर कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की और ढाबे में रखे सामान को तहत नहस कर दिया. अपनी पहचान छुपाने के लिए इन उपद्रवियों ने सीसीटीवी को भी तोड़ने की भी कोशिश की. इसके बावजूद उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरे मामले में एक आरोपी की पहचान चंदौली बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के बेटे के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. देखें
Some people, including Son of Chandauli BJP District Vice President were vandalising a Dhaba in UP's Chandauli. The main accused in this incident is the son of a BJP leader. They allegedly misbehaved with the staff. Watch the video.