पटना के गाँधी मैदान थाना इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोपाल खेमका पटना के बड़े उद्योगपति थे और मगध अस्पताल के मालिक भी थे. बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपने आवास के पास कार से जैसे ही उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.