हरियाणा के गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार ( 02 जनवरी ) की देर रात एक होटल में हत्या कर दी गई. दरअसल, दिव्या पाहुजा पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी. अबतक इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.